आंखो की थकान और भारीपन दूर करे लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
आंखो की थकान और भारीपन दूर करे लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 12 जुलाई 2020

क्या आपके आंखो में थकान और भारीपन रहता है

आंखो के थकान और भारीपन को दूर करे

आंखों में रहती है थकान और भारीपन तो ऐसे करें इनकी देखभाल 



1. सुबह सूर्योदय से पहले उठे और उठते ही मुंह में पानी भरकर बंद आंखों पर 20-25 बार ठंडे पानी के छींटे मारें । याद रखें , मुंह पर छींटे मारते समय या चेहरे को पानी से धोते समय मुंह में पानी भरा होना चाहिए ।



 2. धूप , गर्मी या श्रम के प्रभाव से शरीर गर्म हो तो चेहरे पर ठंडा पानी न डालें । थोड़ा विश्राम कर पसीना सुखाकर और शरीर का तापमान सामान्य करके ही चेहरा धोएं । 



3. आंखों को गर्म पानी से नहीं धोना चाहिए , इससे आंखों को नुकसान होता है । 




4. बहुत दूर के पदार्थों या दृश्यों को देर तक नजर गड़ाकर न देखें , तेज धूप से चमकते दृश्य को न देखें , कम रोशनी में लिखना , पढ़ना व बारीक काम न करें । 




5. नींद , आंखों में भारीपन , जलन या थकान महसूस हो तो काम तत्काल आंखों को बंद कर उन्हें थोड़ा विश्राम दें । 



6. देर रात तक जागना और सूर्योदय के बाद देर तक सोना आंखों के लिए हानिकारक होता है । देर रात तक जागना ही पड़े तो घंटा - आधा घंटे में एक गिलास ठंडा पानी पी लेना चाहिए । 



7. आंखों को धूल , धुएं , धूप और तेज हवा से बचाना चाहिए । 



8. लगातार आंखों से काम ले रहे हों तो बीच में 1-2 बार आंखें बंद कर , आंखों पर हथेलियां हलके - हलके दबाव के साथ रखकर आंखों को आराम देते रहें । 



9. कभी - कभी रोना आंखों के लिए फायदेमंद होता है । इससे मन के साथ - साथ आंखों की भी सफाई होती है


धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें।।

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...