क्या आप जानते हैं मीठी नीम और कड़वी नीम के फायदे लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
क्या आप जानते हैं मीठी नीम और कड़वी नीम के फायदे लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 1 जुलाई 2020

क्या आप जानते हैं मीठी नीम और कड़वी नीम के फायदे

जानिए मीठा नीम और कड़वा नीम के बेहतरीन लाभ




 कुछ लोग करी पत्ता सब्जी से बाहर निकालकर रख देते हैं , 


जबकि इसे खा लेना चाहिए । 

करी पत्ता बहुत पौष्टिक होता है । 

इसमें मैग्नेशियम , कैल्शियम , फॉस्फोरस , आयरन , कॉपर और विटामिन भी होता है ।

 लीवर शरीर का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसका निरंतर बिना रुके सही तरीके से काम करना जरुरी होता है ।

 करी पत्ता लीवर को सशक्त बनाता है । 

यह लीवर को बैक्टीरिया तथा वायरल इंफेक्शन से बचाता है आइए अब जानते है नीम के फायदे 1 बिच्छू ततैया जैसे विषैले कीटों द्वारा काट लेने पर , नीम के पत्तों को महीन पीस कर काटे गए स्थान पर उसका लेप करने से राहत मिलती है , और जहर भी नहीं फैलता ।

 2 किसी प्रकार का घाव हो जाने पर भी नीम के पत्तों का लेप लगाने से काफी लाभ मिलता है ।

 इसके अलावा जैतून के तेल के साथ नीम की पत्तियों का पेस्ट बनाकर लगाने से नासूर भी ठीक हो जाता है ।

 3 दाद या खुजली की समस्याएं होने पर , नीम की पत्तियों को दही के साथ पीसकर लगाने पर काफी जल्दी लाभ होता है । 

और दाद की समस्या समाप्त हो जाती है । 

4 मलेरिया बुखार होने की स्थिति में नीम की छाल को पानी में उबालकर , उसका काढ़ा बना लें । 

अब इस काढ़े को दिन में तीन बार , दो बड़े चम्मच भरकर पीने से बुखार ठीक होता है और कमजोरी भी ठीक होती है ।

धन्यवाद् 
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...