कैसे बनाए वेज स्परिंग रोल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कैसे बनाए वेज स्परिंग रोल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 10 जून 2020

वेज स्प्रिंग रोल कैसे बनाए

वेज स्प्रिंग रोल

सामग्री :

 रैपर बनाने के लिये - • मैदा - 100 ग्राम ( एक कप ) पिठ्ठी बनाने के लिये. 
• पत्ता गोभी - 200 ग्राम ( एक कप बारीक कतरा हुआ ) 
• पनीर - 100 ग्राम ( क्रम्बल किया हुआ आधा कप ) हरी मिर्च - 1 ( बारीक कतर लीजिये ) 
• अदरक - 1/2 इंच लम्बा टुकड़ा ( कद्दूकस किया हुआ )
 • काली मिर्च - एक चौथाई छोटी चम्मच से कम लाल मिर्च - एक चौथाई छोटी चम्मच से कम ( यदि आप तीखा खाना पसन्द करते हैं )
 • अजीनो मोटो - एक चौथाई छोटी चम्मच से कम 
• सोया सास - एक छोटी चम्मच नमक - स्वादानुसार ( एक चौथाई छोटी चम्मच ) 
• तेल - स्प्रिंग रोल तलने के लिये .

विधि : 

• किसी बर्तन में मैदा को छान लीजिये , पानी की सहायता से पतला चिकना घोल बनाइये ( एक कप मैदा का घोल बनाने में डेड़ कप से थोड़ा कम पानी लग जाता है ) . घोल को 1 घंटे के लिये ढककर रख दीजिये ताकि मैदा अच्छे से फूल जाय . यदि हम इस घोल से तुरन्त रैपर बनायेंगे तो रैपर स्टफिंग भरते समय फट सकते हैं . अब स्प्रिंग रोल के अन्दर भरने के लिये पिठ्ठी तैयार करते हैं : 
• कढ़ाई में 1 टेबिल स्पून तेल डालकर गरम कीजिये . हरी मिर्च , अदरक , कटा हुआ पत्ता गोभी और पनीर डालिये , 1 मिनिट भूनिये , काली मिर्च , लाल मिर्च , अजीनोमोटो , सोयासास और नमक डालिये और अच्छी तरह मिला लीजिये . रोल में भरने के लिये पिठ्ठी तैयार हो गई है 
. • स्प्रिंग रोल के लिये रैपर बनाइये : नानस्टिक तवा गरम करने रखिये , गरम तवा पर बिलकुल थोड़ा तेल डालिये और नेपकिन पेपर से तेल को तवे पर चारों तरफ हल्के हाथ से फैला दीजिये . तवा बहुत अधिक गरम न हो . तवे पर एक चमचा घोल डालिये और चमचे की सहायता से हल्का दबाव डालते हुये पतला चीला जैसा ( रैपर ) तवे पर फैलाइये . धीमी आग पर सिकने दीजिये , जब रैपर के ऊपर की सतह से कलर बदल जाय और तवे से किनारे अपने से निकलने लगे , तब रैपर उठा कर तेल लगी प्लेट पर रखिये . • प्लेट पर रखे रैपर पर ऊपर की ओर 2 चम्मच पिठ्ठी रखिये और पिछी को लम्बाई में पतला फैलाइये . रैपर को पिछी ढकते हुये दायें और बायें दोंनो ओर से थोड़ा थोड़ा मोड़े , अब ऊपर से मोड़ते हुये रोल बनायें .
 तैयार रोल को प्लेट में रख दीजिये और दूसरा रोल बिलकुल इसी तरह तैयार कर लीजिये , सारे रोल तैयार करके रख लीजिये ( एक कप मैदा से लगभग 8 रोल बन जाते हैं )
 • वेज स्प्रिंग रोल को हम सैलो फ्राई कर सकते हैं और डीप फ्राई भी कर सकते हैं .
धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...