क्या आप जानते हैं नीबु पानी के फायदे लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
क्या आप जानते हैं नीबु पानी के फायदे लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 10 जून 2020

नीबू पानी पीने के चमत्कारी फायदे


गरमी में नींबू पानी पीने के हैं ये फायदे 

1 किडनी में पथरी किडनी में पथरी का होना काफी परेशान करता है . अगर किसी को स्टोन की परेशानी हो तो नींबू पानी उसके लिए काफी फायदेमंद होगी . दरअसल , नींबू पानी में प्राकृतिक साइट्रेट होता है जो स्टोन को तोड़ देता है या उसे बनने से रोकता है . 
2 मांसपेशियों में दर्द जिन लोगों को हमेशा मांसपेशियों में दर्द की शिकायत रहती है उनके लिए नींबू पानी काफी लाभकारी होता है . नींबू पानी शरीर में लैक्टिक के गठन को कम कर देता है और शरीर की क्रियाविधि अच्छी हो जाती है .
 3 पेट सम्बंधी विकार अगर किसी व्यक्ति को पेट सम्बंधी कोई भी विकार है तो उसे नींबू पानी का सेवन करना चाहिए . गैस , कब्ज , कुपाचन आदि समस्याएं चुटकी में हल हो जाएगी . 
4 भूख बढ़ाने के लिए नींबू पानी के सेवन से भूख अच्छी लगती है . जिन लोगों को भूख ना लगने की समस्या है उन्हें नींबू पानी का सेवन करना चाहिए , उनकी समस्या दूर हो जाएगी . 
5 इम्यून सिस्टम मजबूत बनाना जिन लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होता है उन्हें प्रतिदिन नींबू पानी का सेवन करना चाहिए . इससे उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होगी .
धन्यवाद् 
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...