आमला के फायदे के बारे में जानिए लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
आमला के फायदे के बारे में जानिए लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 11 अक्टूबर 2020

आमला के फायदे जानिए

सेहत और सौंदर्य के लिए अमृत है आंवला , 


जरूर जानिए ये बेहतरीन लाभ 



1 डायबिटीज के मरीजों के लिए आंवला बहुत काम की चीज है । पीड़ित व्यक्ति अगर आंवले के रस का प्रतिदिन शहद के साथ सेवन करे तो बीमारी से राहत मिलती है ।




 2 एसिडिटी की समस्या होने पर आंवला बेहद फायदेमंद होता है । आंवला का पाउडर , चीनी के साथ मिलाकर खाने या पानी में डालकर पीने से एसिडिटी से राहत मिलती है । इसके अलावा आंवले का जूस पीने से पेट की सारी समस्याओं से निजात मिलती है । 





3 पथरी की समस्या में भी आंवला कारगर उपाय साबित होता है । पथरी होने पर 40 दिन तक आंवले को सुखाकर उसका पाउडर बना लें , और उस पाउडर को प्रतिदिन मूली के रस में मिलाकर खाएं । इस प्रयोग से कुछ ही दिनों में पथरी गल जाएगी ।


 4 रक्त में हीमोग्लोबिन की कमी होने पर , प्रतिदिन आंवले के रस का सेवन करना काफी लाभप्रद होता है । यह शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण में सहायक होता है , और खून की कमी नहीं होने देता । 



5 आंखों के लिए आंवला अमृत समान है , यह आंखों की रौशनी को बढ़ाने में सहायक होता है । इसके लिए रोजाना एक चम्मच आंवला के पाउडर को शहद के साथ लेने से लाभ मिलता है और मोतियाबिंद की समस्या भी खत्म हो जाती है । 



6 बुखार से छुटकारा पाने के लिए आंवले के रस में छौंक लगाकर इसका सेवन करना चाहिए , इसके अलावा दांतों में दर्द और कैविटी होने पर आंवले के रस में थोड़ा सा कपूर मिला कर मसूड़ों पर लगाने से आराम मिलता है ।





 7 शरीर में गर्मी बढ़ जाने पर आंवल सबसे बेहतर उपाय है । आंवले के रस का सेवन या आंवले को किसी भी रूप में खाने पर यह ठंडक प्रदान करता है । हिचकी तथा उल्टी होने की पर आंवले के रस को मिश्री के साथ दिन में दो - तीन बार सेवन करने से काफी राहत मिलेगी ।


धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ।

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...