जानिए सेवन का सही तरीका
लहसुन कैसे खाएं इसके छोटे - छोटे टुकड़े कर लें ।
इसे आप खाना खाने के बाद पानी के साथ ले सकते हैं । लहसुन को चबा - चबाकर खाने की बजाए इसे पानी के साथ सीधा निगल लें ।
इस तरह से लहसुन का सेवन करने से यह ज्यादा फायदेमंद होता है । लहसुन को 25 से 30 दिन नियमित खाने के बाद आपके अंदर से लहसुन की खूशबू आना शुरू हो जाएगी तब आप समझ जाएं कि इससे अधिक आपको लहसुन का सेवन नहीं करना है ।
लहसुन कई लोगों को हजम नहीं होता है । इसके लिए आप इसका सेवन एकसाथ न करें व धीरे - धीरे इसकी आदत डालें ।
शुरुआत के समय आप लहसुन के एकदम छोटे से हिस्सा का सेवन करें , फिर इसी तरह धीरे - धीर इसे बढ़ाएं । जब आप लहसुन ले रहे हैं तो इसके साथ दही का सेवन भी करें ।
अदरक औषधीय गुणों से भरपूर है ।
इसके सेवन से आप अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत रख सकते हैं ।
इसका नियमित सेवन आपको कई स्वास्थ्य लाभ देगा ।
अदरक को कैसे खाएं ? अदरक को बिलकुल बारीक पीस लें व कद्दूकस करें । आपको अदरक 1 चम्मच लेना है । इसमें 6 गिलास पानी डालें ।
अब इसे उबलने दें । जब यह पानी 3 गिलास हो जाए तो इसे 1 कप में निकाल लें । इसे आप गुड़ या शहद के साथ भी ले सकते हैं । दिनभर में एक बार इसका सेवन करें ।
धन्यवाद् जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ।