क्या आप जानते हैं एलोवेरा के फायदे के बारे में लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
क्या आप जानते हैं एलोवेरा के फायदे के बारे में लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 21 जून 2020

एलोवेरा के फायदे क्या है

जानिए एलोवेरा के बेहतरीन लाभ


 एलोवेरा के फायदों के बारे में आपने बहुत लोगों से सुना होगा , लेकिन इसके ऐसे जबरदस्त घरेलू इस्तेमाल है जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं । 



आइए , आपको उन्हीं के बारे में बताते हैं - 


1. एलोवेरा में 18 धातु , 15 एमीनो एसिड और 12 विटामिन मौजूद होते हैं । इसकी तासीर गर्म होती हैं । यह खाने में बहुत पौष्टिक होता है । इसका सेवन उतना ही लाभप्रद होता है जितना की इसे बहारी त्वचा पर लगाना । इसकी कांटेदार पत्तियों को छीलकर एवं काटकर रस निकाला जाता है । अगर 3-4 चम्मच रस सुबह खाली पेट ले लिया जाए तो दिन - भर शरीर में शक्ति व चुस्ती - स्फूर्ति बनी रहती है । 



2. एलोवेरा में एंटी बैक्टेरिया और एंटी फंगल गुण होते है । इस वजह से छोटी - मोटी चोट , जलने - कटने पर व किसी कीड़े के काटने पर इसके जेल को प्रभावित जगह पर लगाया जा सकता है ।




 3. एलोवेरा खून में शर्करा के स्तर को बनाए रखता है । बवासीर , डायबिटीज , गर्भाशय के रोग , पेट की खराबी , जोड़ों का दर्द व फटी एडियों के लिए यह लाभप्रद है । 


4. एलोवेरा का सेवन खून की कमी को भी दूर करता है और शरीर की रोग - प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है ।

धन्यवाद्,
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें।

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...