घरेलू उपाय तपती गर्मी में लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
घरेलू उपाय तपती गर्मी में लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 1 जून 2020

तपती गर्मी में बचने के उपाय घरेलू

तपती गर्मी में बड़े काम के हैं ये टिप्स , 

आप भी जरूर जान लीजिए 
1 किसी भी स्थिति में बगैर कुछ खाए घर से न निकलें ।
 2 खुले शरीर बाहर न निकलें , टोपी पहने , कानों को ढंककर रखें और आंखों पर धूप का चश्मा जरूर लगाएं ।
 3 एसी से निकलते ही एकदम धूप या गर्मी में न जाएं ।
 4 ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं । जिससे पसीना आकर शरीर का तापमान नियमित निर्धारित हो सके तथा शरीर में जल की कमी न हो । 
5 प्रतिदिन प्याज खाएं और साथ में भी रखें ।
 6 अधिक गर्मी में मौसमी फल , फलों का रस , दही , मठ्ठा , जीरा छाछ , जलजीरा , लस्सी , आम का पना पिएं या आम की चटनी खाएं । 
7 हल्का व शीघ्र पचने वाला भोजन करें ।
 8 नरम , मुलायम , सूती कपड़े पहनें जिससे हवा और कपड़े शरीर के पसीने को सोखते रहे ।
 9 तली हुई या मसालेदार चीज़ों से दूर रहें , यह आपका पेट खराब कर सकती हैं ।
 10 इन सब के अलावा समय समय पर आवश्यकता के अनुसार ग्लुकोज का सेवन करते रहे और अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल अनावश्यक न करें ।
धन्यवाद्
कमेंट करके जरूर बताए,

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...