कैसे बनाए साबूदाना खीर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कैसे बनाए साबूदाना खीर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 9 जून 2020

साबूदाना खीर कैसे बनाए

साबूदाना खीर 

सामग्री : 

• साबूदाना- 1 कप ' दूध -2 कप • चीनी- 1 कप
 • इलायची पाउडर- 1 चम्मयच किशमिश- 10 
• बादाम- 10 
• काजू -10 
• केसर- 1 चुटकी 

विधि : 

• बड़े साबूदाने को कम से कम 6 घंटों के लिये पानी में भिगो दें । गैस पर दूध को भारी तले बर्तन में उबालें । आंच को तेज रखें ।
 • जब दूध उबलना शुरु हो जाए तब गैस धीमी कर दें और दूध को गाढा होने दें । 
• अब इसमें चीनी मिलाएं और 10 मिनट के बाद साबूदाने डालें । 
• अब दूध को धीमी आंच पर कुछ देर पकने दें , फिर इसमें केसर डालें और आंच बंद कर के इसे सर्व करें ।
धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...