दोस्तों आज हम आपको गिलोय के फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं ये आज कल बहुत ही आसानी से बाजार में मिल जाती है और इसके फायदे बहुत हैं
तो आईए दोस्तो सुरु करते हैं
गिलोय के स्वास्थ्य लाभ गिलोय के पत्ते पान के पत्ते की तरह होते हैं । गिलोय इतनी गुणकारी है कि इसका नाम अमृता रखा गया है
। इसकी पत्तियों में कैल्शियम , प्रोटीन , फास्फोरस और तने में स्टार्च पाया जाता है ।
यह वात , कफ और पित्तनाशक होती है । गिलोय शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है ।
साथ ही इसमें एंटीबायोटिक और एंटीवायरल तत्व भी होते है । जो कई बीमारियों से लड़ने में सक्षम है ।
धन्यवाद्,
कमेंट करके जरूर बताए जानकारी कैसी लगी।