सब्जियां जो आपके स्वास्थ्य के लिए जरूरी है लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सब्जियां जो आपके स्वास्थ्य के लिए जरूरी है लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

सब्जियां जो आपके स्वास्थ्य के लिए जरूरी है

दिल के रोगों के लिए लाभकारी सब्जियां हमारे भोजन में अनेक ऐसी सब्जियां हैं , जिन्हें प्रतिदिन प्रयोग करके हार्ट की सभी बीमारियों से बचा जा सकता है ।



 ये हैं *


 प्याज- इसका प्रयोग सलाद के रूप में कर सकते हैं । इसके प्रयोग से रक्त का प्रवाह ठीक रहता है । कमजोर हृदय होने पर जिनको घबराहट होती है या हृदय की धड़कन बढ़ जाती है उनके लिए प्याज बहुत ही लाभदायक है ।



 * टमाटर- इसमें विटामिन सी , बीटाकेरोटीन , लाइकोपीन , विटामिन ए व पोटेशियम प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जिससे दिल की बीमारी का खतरा कम हो जाता है । 




* लौकी- इसे घिया भी कहते हैं । इसके प्रयोग से कोलोस्ट्रॉल का स्तर सामान्य अवस्था में आना शुरू हो जाता है । ताजी लौकी का रस निकालकर पोदीना पत्ती -4 व तुलसी के 2 पत्ते डालकर दिन में दो बार पीना चाहिए ।





 * लहसुन- भोजन में इसका प्रयोग करें । खाली पेट सुबह के समय दो कलियां पानी के साथ भी निगलने से फायदा मिलता है । 




* गाजर- बढ़ी हुई धड़कन को कम करने के लिए गाजर बहुत ही लाभदायक है । गाजर का रस पिएं , सब्जी खाएं व सलाद के रूप में प्रयोग करें ।

धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करें

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...