कैसे बनाए खीरे का अचार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कैसे बनाए खीरे का अचार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 29 जून 2020

खीरे का अचार कैसे बनाए

खीरे का अचार कैसे बनाए



सामग्री : . 

" • ताज़े खीरे_ Cuumber - 02 नग , 

नींबू_ Lemon – 01 ( पतले छिलके वाला ) , 

पीली सरसों_ Yellow mustard - 02 छोटे चम्मच , 

लहसुन_ Garlic - 15-16 कलियां , 

लाल मिर्च_ Red chilli - 02 नग , 

हल्दी पाउडर_ Turmeric powder - 1/2 छोटा चम्मच ।

 तडके के लिए जीरा_ Cumin seeds - 1/2 छोटा चम्मच ,

 मेथी दाना_ Fenugreek seeds - 1/4 चम्मच , 

• हींग_ Asafoetida - 01 चुटकी , 

सरसों का तेल_ Mustard oil - 02 बड़े चम्मच , 

• नमक_ Salt - स्वादानुसार ।



विधि : " .

 खीरे का अचार रेसिपी Cucumber Pickle Recipe in Hindi के लिए सबसे पहले खीरे के ऊपर का थोडा सा हिस्सा काट कर उसे खीरे में रगड़ें । फिर थोड़ा सा और हिस्सा काट कर निकाल दें ।


 • अब बाद खीरे को लम्बा - लम्बा काट लें और उसके बीज निकाल दें । इसके बाद खीरे ( छिलके सहित ) को चौकोर छोटे टुकड़ों में काट लें । साथ ही हर टुकड़े में चीरे भी लगा लें । 



• अब सरसों , लहसुन , लाल मिर्च व हल्दी को पीस कर उसका पेस्ट बनालें और उसे खीरे में अच्छी तरह से लपेट दें । इसके बाद उसमें नीबू निचोड़कर व नमक मिलाकर रख दें ।



 • अब एक फ्राई पैन में तेल गर्म करें , फिर उसमें मेथी , जीरा , लाल मिर्च व हींग का बघार लगाकर खीरे को तुरंत ढक दें ।

धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...