कैसे बनाए दाल चावल इडली लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कैसे बनाए दाल चावल इडली लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 10 जून 2020

चावल दाल इडली कैसे बनाए

दाल चावल इडली

सामग्री : 

• चावल -3 कप 
• उरद की धुली दाल - 1 कप 
• बेकिंग सोडा - 1/2 छोटी चम्मच नमक - स्वादानुसार तेल - इडली स्टैन्ड को चिकना करने के लिये

 विधि : 

• उरद की दाल और चावल को साफ कीजिये ,
 धोइये और अलग अलग 4 घंटे या रात भर के लिये पानी में भिगो दीजिये | 
• उरद दाल से अतिरिक्त पानी निकाल दीजिये और कम पानी का प्रयोग करते हुये एक दम बारीक पीस लीजिये , चावल से भी अतिरिक्त पानी निकाल दीजिये और कम पानी का प्रयोग करते हुये थोड़ा सा मोटा पीसिये , दोनौं को मिलाइये तथा इतना गाढ़ा घोल तैयार कीजिये कि चमचे से गिराने पर एक दम धार के रूप में नही गिरना चाहिये | 
• मिश्रण को फरमैन्ट करने के लिये स्वादानुसार नमक ओर बेकिंग सोडा डालकर , ढककर गरम जगह पर 12-14 घंटे के लिये रख दीजिये , फरमेन्ट किया हुआ मिश्रण पहले की अपेक्षा दोगुना हो जाता है | इडली बनाने के लिये मिश्रणतैयार है । 
• इडली बनाइये : 

• मिश्रण को चमचे से चलाइये , यदि बहुत अधिक गाढ़ा लग रहा है तो थोड़ा पानी मिला लीजिये | 
• यदि आपके पास इडली बनाने का परम्परिक बर्तन है तो बहुत ही अच्छा है .. नहीं तो आप इडली मेकर और प्रेशर कुकर मैं भी इडली बना सकते हैं । मैं भी इडली प्रेशर कुकर में ही बनाती हूं . 
• प्रेशर कुकर में 2 छोटे गिलास पानी ( 500 ग्राम पानी ) डालकर गरम करने के लिये गैस पर रखिये | 
• इडली स्टैन्ड निकालिये साफ कीजिये , इडली के खानों में तेल लगाकर चिकना कीजिये | 
• चमचे से इडली स्टैन्ड के खानों में बराबर बराबर मिश्रण भरिये , सारे खाने भर कर इन्हें इडली स्टैन्ड में लगा लीजिये . इडली पकने के लिये स्टैन्ड को कुकर में रखिये . कुकर का ढक्कन बन्द कर दीजिये , ढक्कन के ऊपर सीटी मत लगाइये |
• तेज गैस फ्लेम पर 9-10 मिनिट तक इडली पकने दीजिये . गैस बन्द कर दीजिये इडलियां पक गयीं हैं । 
• प्रेशर कुकर खोलिये , इडली स्टैन्ड निकालिये , खांचे अलग कीजिये , ठंडा कीजिये और चाकू की सहायता से इडली निकाल कर प्लेट में लगाइये | 
• लीजिये इडलियां तैयार हैं , गरमा गरम इडली गरमा गरम सांबर और नारियल की चटनी और मूंगफली की चटनी के साथ परोसिये और खाइये |
धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...