कब्ज को दूर करें घरेलू उपाय से लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कब्ज को दूर करें घरेलू उपाय से लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 6 अक्तूबर 2020

कब्ज को दूर करें घरेलू उपाय से

कब्ज का अचूक इलाज हैं  घरेलू उपाय 



1 सुबह उठने के बाद पानी में नींबू का रस और काला नमक मिलाकर पिएं । इससे पेट अच्छी तरह साफ होगा , और कब्ज की समस्या नहीं होगी ।




 2 कब्ज के लिए शहद बहुत फायदेमंद है । रात को सोने से पहले एक चम्मच शहद को एक गिलास पानी के साथ मिलाकर पिएं । इसके नियमित सेवन से कब्ज की समस्या दूर हो जाती है ।



 3 सुबह उठकर प्रतिदिन खाली पेट , 4 से 5 काजू , उतने ही मुनक्का के साथ मिलाकर खाने से भी , कब्ज की शिकायत समाप्त हो जाती है । इसके अलावा रात को सोने से पहले 6 से 7 मुनक्का खाने से भी कब्ज ठीक हो जाता है ।





 4 प्रतिदिन रात में हरड़ के चूर्ण या त्रिफला को कुनकुने पानी के साथ पिएं । इससे कब्ज दूर हेगा , साथ ही पेट में गैस बनने की समस्या से भी निजात मिलेगी ।




 5 कब्ज के लिए आप सोते समय अरंडी के तेल को हल्के गर्म दूध में मिलाकर पी सकते हैं । इससे पेट साफ होता है , और कब्ज की समस्या नहीं होती ।




 6 इसबगोल की भूसी कब्ज के लिए रामबाण इलाज है । आप इसका प्रयोग दूध या पानी के साथ , रात को सोते वक्त कर सकते हैं । इससे कब्ज की समस्या बिल्कुल समाप्त हो जाएगी । 



7 फलों में अमरूद और पपीता , कब्ज के लि बेहद फायदेमंद होते हैं । इनका सेवन किसी भी समय किया जा सकता है । इन्हें खाने से पेट की समस्याएं तो समाप्त होती ही हैं , त्वचा भी खूबसूरत बनती है ।






 8 किशमिश को कुछ देर तक पानी में गलाने के बाद , इसका सेवन करने से कब्ज की शिकायत दूर हो जाती है । इसके अलावा अंजीर को भी रातभर पानी में गलाने के बाद उसका सेवन करने से कब्ज की समस्या खत्म होती है ।



धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ।

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...