कैसे बचे खांसी और फ्लू से लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कैसे बचे खांसी और फ्लू से लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

खांसी और फ्लू से बचे कैसे

खांसी और फ्लू से बचने के लिए इन बातों का रखें ख्याल 



मौसम में परिवर्तन होने पर सर्दी , खांसी और फ्लू का संक्रमण होना आम बात है । 


लेकिन यह समस्याएं ठीक होने में काफी वक्त लेती हैं , और कई बार तो आपके द्वारा किए गए सारे जतन इन पर नकाम साबित होते हैं , 


लेकिन खानपान पर ध्यान देकर , इन्हें आसानी से रोका जा सकता है । 


आइए जानते हैं , सर्दी , खांसी और फ्लू का संक्रमण होने पर किन बातों का रखें ध्यान - क्या खाएं



 1, दिनभर खूब पानी पिएं , लेकिन पानी उबला हुआ हो इस बात का ध्यान रखें । 
कम से कम 6 से 7 ग्लास लिक्विड डायट जरूर लें ।





 2, लहसुन और मिर्च को भोजन में शामिल करें । 
लहसुन गर्म होने के साथ ही एंटीबैक्टीरियल होता है , और मिर्च में कैप्सैसिन नामक तत्व पाया जाता है , जो नेजल और साइनस कंजेक्शन ठीक करने में सहायक होता है ।



 3 ,विटामिन- सी युक्त फल और सब्जियों का प्रयोग अधिक से अधिक करें । मशरूम , नींबू और शहद को डायट में शामिल करें ।



 4 ,जिंक युक्त भोज्य पदार्थों का भरपूर प्रयोग करें । दही , साबुत अनाज को भोजन में शामिल करें

धन्यवाद्

जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करें ।

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...