कैसे बनाए गुड़ आटा पपड़ी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कैसे बनाए गुड़ आटा पपड़ी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 11 जून 2020

गुड़ आटा पपड़ी कैसे बनाए

गुड़ आटा पपड़ी

सामग्री : 

गेहूं का आटा - 2.5 कप ( 400 ग्राम ) 
• गुड़ - 3/4 ( 150 ग्राम ) रिफाइन्ड तेल - पापड़ी तलने के लिए 
• तिल - 2-3 टेबल स्पून 
• देशी घी - 1/4 कप ( 60 ग्राम ) .

 विधि : 

• सबसे पहले गुड़ को पानी में घोल लीजिए इसके लिए गुड़ को छोटे छोटे टुकड़ों में तोड़ लीजिये , गुड़ के टुकड़े और 1/2 कप पानी एक भगोने में डाल कर गरम कीजिये , चमचे से चलाते हुए सारा गुड़ पानी में अच्छे से घुलने पर गैस बंद कर दीजिए , अब इस सीरप में घी डालकर मिक्स कर लीजिए गर्म गुड़ के पानी में घी पिघल जाएगा .

 • सीरप को थोड़ा ठंडा होने दीजिए और छान लीजिए ताकि इसमें अगर कोई गंदगी हो तो वह निकल जाए . किसी बर्तन में आटा निकाल लीजिये . इसमें तिल डाल दीजिए अच्छी तरह मिलाइये और गुड़ के पानी की सहायता से पूरी के जैसा सख्त आटा गूंथिये . आटे को 3-4 मिनिट तक अच्छे से मसलते हुए चिकना कर लीजिए . आटे को 20-25 मिनिट के लिये सैट होने के लिये रख दीजिये .

• 20 मिनिट बाद आटे को मसल कर चिकना कर लीजिये , पापड़ी बनाने के लिये आटा तैयार है . आटे से एक बड़ी सी लोई तोड़ कर तैयार कर लीजिये , लोई को गोल करके चकले पर रखकर पेड़ा का आकार दे दीजिये और 10-12 इंच के व्यास में बेलकर तैयार कर लीजिये . अब इस पर एक कटोरी रखकर इसे गोल आकार में काट लीजिए और फोर्क कर लीजिए . 

• कढ़ाई में तेल डालकर गरम करने के लिये रख दीजिये , तेल के मीडीयम गरम होने पर इसमें पापड़ी डाल दीजिए . जितनी पापड़ी कढ़ाई में एक बार में आ जाएं डाल दीजिये , इन्हें पलट - पलट कर गोल्डन ब्राउन होने तक , तल लीजिये . तली पापडी को प्लेट में निकाल कर रख लीजिये . सारी पापड़ी इसी तरह तल कर तैयार कर लीजिये . 

• स्वादिष्ट गुड़ आटे की पापड़ी बनकर तैयार है , अब आप इसे खा सकते हैं . बची हुई पापड़ी अच्छे से ठंडा होने के बाद एअर टाइट कन्टेनर में भरकर रख लीजिये और 2 माह तक खाते रहिये .
धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...