कांदा पोहा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कांदा पोहा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 4 जून 2020

कांदा पोहा कैसे बनाए

कांदा पोहा 

सामग्री : 
• जीरा 1 चम्मच 
• राई 1 चम्मच 
• कड़ी पत्तार 4-5 हरी मिर्च 2 
• प्याज 2
 • हल्दी पाउडर 2 चम्मच ' चूड़ा 2 कप नारियल कप ( कसा हुआ )
 • चीनी 2 चम्मकच 
• तेल 1 चम्मकच हरी धनिया 2 चम्ममच
 • नमक स्वाादअनुसार

विधिः 

• एक पैन में तेल गर्म करें , उसके बाद उसमें राई , जीरा और कड़ी पत्ते के साथ सीजन करें । 
• उसके बाद उसमें कटी हुई हरी मिर्च और कटे प्याउज डाल कर 5 मिनट के लिये फ्राई करें ।
 • उसके बाद पोहा , नमक , हल्दी और चीनी डाल कर ढक्करन को कवर करें और 5 मिनट तक के लिये हल्कीह आंच पर पकाएं ।
 • इसके बाद आखिर में घिसा हुआ नारियल और हरी धनिया डाल कर फिर से 3-4 मिनट के लिये हल्की आंच पर ढंक कर पकाएं । लीजिये तैयार हो गया आपके कान्दे पोहे ।
धन्यवाद्
कमेंट करके जरूर बताए

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...