कैसे बनाए सब का अचार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कैसे बनाए सब का अचार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 29 जून 2020

सब का अचार कैसे बनाए

सेब का अचार कैसे बनाए


सामग्री : . 


हरे सेब_ Raw apple - 02 नग , 

करी पत्ता_ Curry leaf - 10 नग , 

नींबू का रस_ Lemon juice - 02 छोटे चम्मच , 

मेथी दाना_ Fenugreek seeds - 01 छोटा चम्मच ( भून कर पीसी हुई ) , 

सरसों दाने_ Mustard seeds - 1/2 छोटा चम्मच , 

उड़द दाल_ Urad dal - 1/2 छोटा चम्मच ,

 देगी मिर्च_ Will pepper - 01 छोटा चम्मच , 

लाल मिर्च पाउडर_ Chilli powder - 1/2 छोटा चम्मच , 

हल्दी पाउडर_ Turmeric powder - 1/2 छोटा चम्मच , 

नमक_ Salt - स्वादानुसार । . !! 



विधि : "



 . सेब का अचार के लिए सबसे पहले सेब को काटकर उसके बीच का बीज वाला भाग निकाल दें और उसके छोटे - छोटे पीस कर लें । अब कटे हुए सेब में 1 चम्मच नींबू का रस और छोडा सा नमक मिला दें ।


• इसके बाद एक पैन में तेल गर्म करें । तेल गर्म होने पर उसमें सरसों , करी पत्ता , हींग , मेथी पाउडर , देगी मिर्च , लाल मिर्च , हल्दी और नमक मिलाएं । - 



• अब कटे हुए सेब भी पैन में डाल दें और 1 मिनट तक पकाएं । इसके बाद गैस बंद कर दें और मिश्रण को ठंडा होने दें । मिश्रण के ठंडा होने पर इसमें बचा हुआ नींबू का रस डालें और अच्छी तरह से मिला लें । 


लीजिये , आपकी सेब का अचार बनाने की विधि कम्प्लीट हुई । आपका सेब का अचार Apple Pickle तैयार है । 




इसे सर्विंग बाउल में निकालें और पराठे के साथ टेस्ट करें । सेब के अचार को एयर टाइट बर्तन में करके फ्रीज में रखें । 


यह अचार 15 दिनों तक आराम से उपयोग में लाया जा सकता है ।


धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...