सोमवार, 29 जून 2020

सब का अचार कैसे बनाए

सेब का अचार कैसे बनाए


सामग्री : . 


हरे सेब_ Raw apple - 02 नग , 

करी पत्ता_ Curry leaf - 10 नग , 

नींबू का रस_ Lemon juice - 02 छोटे चम्मच , 

मेथी दाना_ Fenugreek seeds - 01 छोटा चम्मच ( भून कर पीसी हुई ) , 

सरसों दाने_ Mustard seeds - 1/2 छोटा चम्मच , 

उड़द दाल_ Urad dal - 1/2 छोटा चम्मच ,

 देगी मिर्च_ Will pepper - 01 छोटा चम्मच , 

लाल मिर्च पाउडर_ Chilli powder - 1/2 छोटा चम्मच , 

हल्दी पाउडर_ Turmeric powder - 1/2 छोटा चम्मच , 

नमक_ Salt - स्वादानुसार । . !! 



विधि : "



 . सेब का अचार के लिए सबसे पहले सेब को काटकर उसके बीच का बीज वाला भाग निकाल दें और उसके छोटे - छोटे पीस कर लें । अब कटे हुए सेब में 1 चम्मच नींबू का रस और छोडा सा नमक मिला दें ।


• इसके बाद एक पैन में तेल गर्म करें । तेल गर्म होने पर उसमें सरसों , करी पत्ता , हींग , मेथी पाउडर , देगी मिर्च , लाल मिर्च , हल्दी और नमक मिलाएं । - 



• अब कटे हुए सेब भी पैन में डाल दें और 1 मिनट तक पकाएं । इसके बाद गैस बंद कर दें और मिश्रण को ठंडा होने दें । मिश्रण के ठंडा होने पर इसमें बचा हुआ नींबू का रस डालें और अच्छी तरह से मिला लें । 


लीजिये , आपकी सेब का अचार बनाने की विधि कम्प्लीट हुई । आपका सेब का अचार Apple Pickle तैयार है । 




इसे सर्विंग बाउल में निकालें और पराठे के साथ टेस्ट करें । सेब के अचार को एयर टाइट बर्तन में करके फ्रीज में रखें । 


यह अचार 15 दिनों तक आराम से उपयोग में लाया जा सकता है ।


धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...