बुधवार, 10 जून 2020

मूंग उपमा कैसे बनाए

मूंग का उपमा

सामग्री : 

•मूंग 2 कप
 • 1 खड़ी लाल मिर्च
 • 1 चम्मच अदरक कटा हुआ
 • 2 हरी मिर्च • 2 चम्मच तेल
 • 1 चम्मच सरसों के दाने
 • एक चुटकी हींग 
• मीठा नीम 
• 2 कप गरम पानी आधा चम्मच शक्कर
 • नमक स्वादानुसार 

. विधि :

 • एक पैन में तेल गरम करके सरसों व लाल मिर्च , 

अदरक व हरी मिर्च डालकर फ्राई करें . हींग , मीठा नीम डालकर 2 मिनट चलाएं . 

अब मूंग डालकर , गरम पानी भी डाल दें . चीनी , नमक डाले व उबाल आने दें . 

ढंककर 15-20 मिनट तक पकाएं . ऊपर से कसा नारियल डालें और नींबू के साथ सर्व करें .

 • क्या ये रेसिपी आपको पसंद आई ?
धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...