गुरुवार, 11 जून 2020

रतलच्या घर्या कैसे बनाए

रातलच्या घार्या

सामग्री : " . 

4 बड़ी शकरकंदी उबली हुई 50 ग्राम गुड़ एक टुकड़ा सूखा हुआ अदरक . 

एक चम्मच सौंफ 1 कप आटा घी आवश्यकतानुसार चुटकी भर नमक ॥

 विधि : " 

. उबली हुई शकरकंदियों का छिल्का उतार लें और इसमें गुड़ , सूखे अदरक का पाउडर और सौंफ मिलाएं . 

. अब इसमें आटा और नमक मिलाकर इसे अच्छी तरह से गूंद लें और 5 मिनट के लिए अलग रख दें . 

( पानी का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें ) . तय समय के बाद गूंदे हुए आटे की लोइयां बना लें और रोटियां बेल लें 

. अब मीडियम आंच में तवा गर्म होने के लिए रखें . जब तवा गर्म हो जाए तो इसमें रोटी डालें .

दोनों साइड घी लगाएं और रोटी ( घा ) को पूरी तरह से सेक लें . 
• इसी तरह बाकी की लोइयों से भी रोटियां सेक लें . रतलाच्या घर्या तैयार है 

. इसे अचार के साथ सर्व करें .
धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...