बुधवार, 10 जून 2020

दाल चना प्याज पकोड़ा कैसे बनाए

चना दाल प्याज पकोड़ा

सामग्री : 

• 2 कप चना दाल 
• 1 कप सौंफ 
• 1 चम्मौच जीरा 
• 2-3 लहसुन की कलियां कटी हुई .
2 इंच अदरक , कटी हुई
 • 1 हरी मिर्च , कटी हुई 
• 2 चम्ममच प्यिाज ' 
चुटकीभर हींग ' 
चुटकीभर बेकिंग सोडा 
• 2 चम्मच हरा धनिया , कटा हुआ 
• नमक स्वाचदानुसार 
तेल - डीप फ्राई करने के लिये

 विधि : . 

• दाल को धो कर पानी में 3 से 4 घंटों के लिए भिगो दें . इसके बाद दाल का पानी निकाल कर इसे ग्राइंडर में डालकर पीस लें . 

• दाल के पेस्ट में 2 चम्मच कटा प्या ज , हरी मिर्च , अदरक , लहसुन , हींग , सौंफ , जीरा और थोड़ा सा पानी डालकर पीस लें . अब इस पेस्टा को एक बॉउल में निकाल लें और उसमें बाकी कटा प्यांज और नमक डालकर मिलाएं .

• अब इस पेस्टा में चुटकी भर बेकिंग सोडा डालें .

 • एक कड़ाही में तेल गरम करें और उसमें चना दाल के पेस्ट को पकौड़े के शेप में डालें . 
• पकौड़ों को गोल्ड न ब्राउन होने तक फ्राई करें और फिर इसे ग्रीस पेपर पर निकालकर रखते जाएं . 
• चना दाल पकौड़े तैयार हैं .

 इन्हेंफ हरी चटनी या टॉमैटो सॉस के साथ सर्व गरमागर्म सर्व करें .
धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...