रविवार, 14 जून 2020

तुलसी के चमत्कारी फायदे

दूध में तुलसी मिलाइए चमत्कारी फायदे

जानिए दूध में तुलसी डालकर पीने के सेहत लाभ

 1 दमा के मरीजों के लिए यह उपाय फायदेमंद है । खास तौर से मौसम में बदलाव होने पर होने वाली सांस संबंधी समस्याओं से बचने के लिए दूध और तुलसी का यह मिश्रण बेहद लाभकारी होता है । 


2 सिर में दर्द या माइग्रेन की समस्या होने पर यह उपाय आपको रोहत देगा । जब भी माइग्रेन का दर्द हो आप इसे पी सकते हैं , रोजाना इसका सेवन करने से आपकी समस्या भी खत्म हो सकती है ।

 3 तनाव अगर आपके जीवन का भी अभिन्न अंग बन गया है , तो दूध में तुलसी के पत्तों को उबालकर पिएं , आपका तनाव दूर होगा और धीरे - धीरे तनाव की समस्या ही समाप्त हो जाएगी । 


4 हृदय की समस्याओं में भी यह लाभदायक है । सुबह खाली पेट इस दूध को पीने से हृदय संबंधी रोगों में लाभ पाया जा सकता है । इसके अलावा यह किडनी में होने वाली पथरी के लिए भी अच्छा उपचार है ।


 5 तुलसी में कैंसर कोशिकाओं से लड़ने का गुण होता है , अत : इसका सेवन आपको कैंसर से बचा सकता है । इसके अलावा सर्दी के कारण होने वाली सेहत समस्याओं में भी यह कारगर उपाय साबित होगा ।

धन्यवाद् जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें।

1 टिप्पणी:

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...