सोमवार, 29 जून 2020

मिक्स अचार कैसे बनाए

कैसे बनाए मिक्स अचार

सामग्री : . . 



. कच्चे आम_ Raw mango 01 कटोरी ( कटी हुई ) ,


 फूल गोभी_ Cauliflower - 01 कटोरी ( कटी हुई ) ,

 गाजर_ Carrot - 01 कटोरी ( कटी हुई ) , 

नींबू_ Lemon - 01 कटोरी ( कटे हुए ) , 

हरी मिर्च_ Green chillies 01 कटोरी ( बारीक कतरी हुई ) , 

• सौंफ_ Fennel - 01 छोटा चम्मच ( कुटी हुई ) ,

 खड़ी धनिया_ Coriander seeds - 01 छोटा चम्मच ( कुटा हुआ ) , 

27 $ _Mustard seeds 01 छोटा चम्मच ( कुटी हुई ) ,

 हल्दी पाउडर_ Turmeric powder - 01 छोटा चम्मच ,

 • लाल मिर्च पाउडर_ Red chilli powder - 1/2 छोटा चम्मच , 

• लाल मिर्च_ Red chillies – 02 नग ( साबुत ) , 

करी पत्ता_ Curry leaves - 4-6 नग ,

 हींग_ Asafoetida - 01 चुटकी , 

सफेद सिरका_ White vinegar - 02 बड़े चम्मच , 

सरसों का तेल_ Mustard oil - 1/2 कप , 


• नमक_ Salt - स्वादानुसार । 



विधि : " . 



मिक्स अचार के लिए पानी गरम में 1 छोटा चम्मच नमक मिलाकर उसमें गोभी के टुकड़े डाल दें और 10-15 मिनट के लिये ढक कर रख दें । साथ ही सभी सब्जियों को अच्छी तरह से धो लें । 




• अब एक बर्तन में इतना पानी गरम करें कि उसमें सारी सब्जियां डूब सकें । पानी में उबाल आने पर , उसमें सारी कटी हुई सब्जियां डाल दें और 3-4 मिनिट उबाल लें । इसके बाद गैस बंद कर दें और सब्जियों को पांच मिनट तक ढकी हुई रखी रहने दें । इसके बाद सब्जियों का सारा पानी निकाल दें । 


फिर मोटे कपडे के सारी सब्जियों को धूप में फैला दें और 5-6 घंटे सुखा लें , जिससे उनका सारा पानी निकल जाए । 



• अब सब्जियों को बर्तन में पलट लें और उसमें सौंफ , धनिया , हल्दी , लाल मिर्च और हींग और एक बड़ा चम्मच सरसों का तेल डालकर अच्छी तरह से मिला लें । इसके साथ ही सिरका भी डालें और मिक्स कर लें । 




• अब एक फ्राई पैन में बचा हुआ सरसों का तेल गरम करें । तेल गरम होने पर उसमें राई , करी पत्ता , और साबुत लाल मिर्च को तोड़ कर डालें और हल्का सा भून लें । इसके बाद गैस बंद कर दें और तेल को ठंडा हो जाने दें । फिर उसे सब्जियों में मिला दें ।

धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...