गुरुवार, 11 जून 2020

उपवास थालीपीठ कैसे बनाए

उपवास थालीपीठ

सामग्री : .

 • सेंधा नमक , १/२ कप राजगीरे का आटा १/४ कप छिले और कसे हुए कच्चे आलू २ टेबल -स्पून भूना हुआ मूंगफली पाउडर स्वादअनुसार १/२ टी - स्पून नींबू का रस २ टेबल -स्पून बारीक कटा धनिया १ टी - स्पून हरी मिर्च पेस्ट

 • चुपड़ने और पकाने के लिये घी 0 . . परोसने के लिये

 • ताज़ा दही हरी चटनी .


 विधि : " 

. सभी सामग्रीयों को 2 टी - स्पून पानी के साथ एक बाउल में डालकर अच्छि तरह से मिला लें ।
 एक गाढ़ा घोल बना लें ।
 घोल को ४ बराबर हिस्सों में बाँटकर एक तरफ रख दें ।
 एक नॉन - स्टिक तवा गरम करें और घी से हल्का चुपड़ लें ।

उँगलीयों को गीला करें और घोल के एक हिस्से को तवे पर 100 mm ( 4 " ) व्यास के गोल आकार में फैलाकर मोटा गोल बना लें । .

 थोड़े से घी का प्रयोग कर , उनके दोनो तरफ से सुनहरे होने तक पकायें । बचे हुए घोल का प्रयोग कर ३ और थालीपीठ बनायें । 

. ताजे दही और हरी चटनी के साथ गरमा गरम परोसें ।

धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...