गुरुवार, 11 जून 2020

गाजर बड़ी कैसे बनाए

गाजर बड़ी

सामग्री : . 

" वडी के लिए 
2 कप गाजर , कस ले
 • 1-1 / 2 कप बेसन 
1/2 कप गेहूं का आटा , 
 1 छोटा चमच्च लाल मिर्च पाउडर
 • 1 छोटा चमच्च हल्दी पाउडर 
1 छोटा चमच्च जीरा पाउडर 
2 बड़े चमच्च दही
 1 छोटा चमच्च तेल 
1 बड़े चमच्च निम्बू का रस 
1 छोटा चमच्च शक्कर 
• नमक , स्वाद अनुसार 
तड़के के लिए
 • 2 छोटे चमच्च तेल 
• 2 छोटे चमच्च तिल ( सफ़ेद ) 1 छोटा चमच्च राइ
 • 1/2 छोटा चमच्च जीरा 
• 1/4 छोटा चमच्च हींग 
• 1 टहनी कढ़ी पत्ता 1 हरी मिर्च , बारीक काट ले .


विधि : "

 • गाजर वडी बनाने के लिए सबसे पहले गाजर को धो कर छिल ले . छिलने के बाद गाजर को कस ले और एक बाउल में निकाल ले . 1


 • इसी बाउल में बेसन , गेहूं का आटा , लाल मिर्च पाउडर , हल्दी पाउडर , जीरा पाउडर डाले और थोड़ा पानी डालकर गुंद ले . नरम आटा गुंदे । .

 वडी बनाने के लिए , आटे पर थोड़ा पानी छिड़के । थोड़ा सा मिश्रण अपने हाथ में ले और गोल गोल सिलिंडर जैसे रोल बना ले ।

 • एक सॉसपैन में प्रयोग अनुसार पानी उबलने के लिए रख दे . इसमें वडी डाले और 15 से 20 मिनट के लिए तेज आंच पर पकाए । पक जाने के बाद , वडी निकाले और ठंडा होने के लिए लग से रख ले . ठंडा होने के बाद छोटा छोटा काट ले . 

• अब तड़के के लिए , एक कढ़ाई में 2 छोटे चमच्च तेल गरम करें । इसमें राइ , जीरा डाले और तड़कने दे .

इसके बाद इसमें हींग , कढ़ी पत्ता , हरी मिर्च , तिल डाले और 30 सेकण्ड्स के लिए पका ले 
. इसमें वडी डाले और अच्छी तरह से मिला ले . परोसे । गाजर वडी रेसिपी को शाम के नाश्ते के लिए मसाला चाय या अदरक चाय के साथ परोसे । 

धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...