बुधवार, 10 जून 2020

पाव भाजी कैसे बनाए

पाव भाजी

सामग्री : 

आलू • ६ मध्यम आकार के 
• १ / २ प्याला मटर के दाने
 • १ बारीक कटी शिमला मिर्च
 • १ / २ प्याला बारीक कटी पत्तागोभी
 • २ टमाटर , बारीक कटे हुए 
• २ बड़ी प्याज , बारीक कटी हुई 
• १-१ बड़ा चम्मच अद्रक और लहसुन का पेस्ट
 • १ चम्मच पीसी लाल मिर्च
 • १ बड़ा चम्मच नीबू का रस हरा धनिया बारीक कटा हुआ
 • नमक स्वादानुसार 
• स्वादानुसार पावभाजी मसाला
 • पाव ( एक तरह की ब्रेड ) 
• २ बडे चम्मच तेल और थोड़ा मक्खन 

विधि :

 • आलू उबाल कर छीलें और मसल लें । 
• एक पैन में तेल गरम करें और प्याज़ गुलाबी होने तक भूनें ।
• अदरक लहसुन का पेस्ट , पावभाजी मसाला , सूखी पिसी लाल मिर्च और बारीक कटे टमाटर मिलाएँ और तेल बाहर आने तक भून लें ।
 • महीन कटी हुई सब्जियाँ डालें और नमक मिला कर अच्छी तरह नरम होने तक पकाएँ ।
 • आलू मिलाएँ । अच्छी तरह भूनें और करछुल से सारी सब्ज़ियों का मिश्रण तैयार करें ।
 • अवश्यकतानुसार पानी डाल कर पतला करें और पाँच मिनट तक खदकने दें । नीचे उतार कर नीबू का रस , मक्खन और हरा धनिया मिला दें । 
• पाव को बीच में से काट कर दो हिस्से कर लें और तवे पर मक्खन डाल कर सेंक लें । 
• गरम - गरम भाजी के साथ परोसें ।
धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...