सोमवार, 29 जून 2020

चीकू की कुल्फी कैसे बनाए

चीकू की कुल्फी कैसे बनाए



सामग्री : .. 



चीकू - 4 मीडियम आकार के ( 300 ग्राम )


 • फुलक्रीम दूध - 1 लीटर 

• चीनी - आधा कप से कम ( 100 ग्राम ) 

• काजू - 10-12 • छोटी इलाइची -4 

• वनीला एसेन्स - आधा छोटी चम्मच 




विधि : 



दूध को किसी भारी तले के बर्तन में गरम करने के लिये रख दीजिये , दूध में उबाल आने पर गैस धीमी कर दीजिये और बीच बीच में दूध को चलाते हुये गाढ़ा होने तक , 1/3 रहने तक पका लीजिये .




 दूध को गाढ़ा होने में 35-40 मिनिट लग जाते हैं . गाढ़े दूध में चीनी डालकर रख दीजिये और ठंडा होने दीजिये . 



• काजू को छोटा छोटा काट लीजिये , इलाइची को छील कर मोटा दरदरा कूट लीजिये . चीकू को छील कर बीज निकाल दीजिये , 2 चीकू को छोटे छोटे टुकड़ों में काट लीजिये , 2 चीकू का पीस कर पेस्ट बना लीजिये .





 • गाढ़े ठंडे दूध में वनीला एसेन्स , चीकू का पेस्ट , कटे हुये चीकू , कुटी इलाइची और काजू डालकर अच्छी तरह मिला दीजिये . मिश्रण को एअर टाइट कन्टेनर में डालिये और फ्रीजर में जमने के लिये रख दीजिये .



 6-7 घंटे में कुल्फी जम कर तैयार हो जाती है . चीकू की बहुत ही स्वादिष्ट ठंडी कुल्फी बनकर तैयार है . चीकू की कुल्फी को लम्बे स्टेन्ड वाले कप में सर्व कीजिये और खाइये . 


धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...