बुधवार, 10 जून 2020

चीजी मैकरोनी कैसे बनाए

चीजी मैकरोनी

सामग्री : 

.1 पैकेट मैकरोनी 
• 2 क्यूब कॉटेज चीज 
• 1 कप टोमैटो प्यूरी 
• 4 टेबल स्पून टोमैटो सॉस
 • 1 / 2 टेबल स्पून चिली सॉस
 • 1 टेबल स्पून काली मिर्च पाउडर
 • 1 टेबल स्पून अदरक - लहसुन पेस्ट सार 
• तेल
 • नमक स्वादानुसार :

विधि

 • एक पैन में पानी में थोड़ा सा घी डालकर मैकरोनी उबाल लें . • जब मैकरोनी उबल जाए तो इसे छन्नी में निकाल लें और इसके ऊपर ठंडा पानी डालकर छान लें और एक तरफ रख लें . . 

एक पैन में थोड़ा तेल डाल कर गरम करें और फिर इसमें अदरक - लहसुन का पेस्ट डालकर हल्का गुलाबी भून लें . अब इसमें टमाटर प्यूरी डाल कर कुछ देर पकाएं और फिर इसमें चीज कस कर डाल दें .

तैयार मसाले में नमक , काली मिर्च , चिली सॉस और टोमैटो सॉस डालकर पकाएं . -

 अब तैयार पेस्ट में मैकरोनी डालकर अच्छीछ तरह मिलाएं . 

मैकरोनी को सर्विंग बॉउल या डिश में डालकर इसके ऊपर चीज डाल कर गरमागरम सर्व करें .

धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...