गुरुवार, 11 जून 2020

अप्पे कैसे बनाए

अप्पे

सामग्री : 

• अप्पे बनाने के लिये डोसा या इडली के तरह ही दाल व चावल का मिश्रण ( घोल ) बनाया जाता है । 

या तो अाप इडली , डोसें के बचे घोल से भी अप्पे बना सकते है ।

 • अप्पे बनाने के लिये ( 2 कटोरी घोल में 1 कटा प्याज़ , 2 हरी मिर्च कटी , कटा हरा धनियाँ 1/4 चम्मच जीरा व नमक ) 

विधि :

 • अप्पे के घोल में प्याज़ , मिर्च , धनियाँ व नमक मिला कर तैयार करलें ।

 • फिर इस घोल को अप्पे के साँचे में तेल लगा कर उसमें डाल कर ढक्कन बंद करके 15 मिनट धीमी अाँच पर पकाये ,

 5-7 मिनट बाद बीच मे ही एक बार अप्पे को पलट कर सेकें 

। अप्पे तैयार हैं इन्हें नारीयल चटनी के साथ गरम गरम परोसें ।
धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...