करोना से बचने के बहुत ही कारगर उपाय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
करोना से बचने के बहुत ही कारगर उपाय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 9 जुलाई 2020

करोना से बचने के बहुत ही कारगर उपाय

Covid - 19 से बचने की सावधानियां गुनगुने पानी का सेवन करें ।



 फ्रिज के ठंडे पानी से बिलकुल दूर रहें और दिनभर सिर्फ गुनगुने पानी को ही पीएं । 

कोरोना से बचने के लिए घर में काढ़ा बनाएं और इसे दिनभर में कम से कम 2 बार जरूर पीएं । 


यह इम्यून सिस्टम को भी मजबूत करता है । रात में सोने से पहले हल्दी वाले दूध का सेवन जरूर करें । 



घर में साफ - सफाई का पूरा ख्याल रखें ।


 बाहर से लाई गईं सभी चीजों को अच्छी तरह से साफ करें , उसके बाद ही उन चीजों को इस्तेमाल में लाएं । 



कहीं बाहर से आने पर सबसे पहले खुद को अच्छी तरह से साफ करें ।


 अपने कपड़े बदलें , इसके बाद ही घर के अन्य सदस्यों के संपर्क में आएं। 


हाथों को साफ रखें ।


 व्यक्तिगत हाइजीन का ख्याल रखें । 


जो बातें आपको नेगेटिव कर रही हों , उनसे दूरी बनाएं , क्योंकि इस वक्त सकारात्मक रहना बहुत जरूरी है । 


घर से बाहर निकलने पर मास्क का इस्तेमाल करें । 


भीड़भाड़ वाली जगह में जाने से बचें । 


अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करें व नियमित प्राणायाम का अभ्यास करें ।



 बार - बार अपने चेहरे और आंखों को छूने से बचें ।

धन्यवाद्,
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें,,।

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...