क्या आप जानते हैं आम खाने के फायदे लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
क्या आप जानते हैं आम खाने के फायदे लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

आम खाने के फायदे बहुत हैं

कई सेहत समस्याओं से निजात दिला सकता है आम का सेवन , 



आप भी जानिए कैसे ...



 1 पका आम बहुत ही पौष्टिक होता है । इसमें प्रोटीन , विटामिन व खनिज पदार्थ , कार्बोहाइड्रेट तथा शर्करा विपुल मात्रा में होते हैं । 




2 आम मीठा , चिकना , शौच साफ़ लाने वाला , तृप्तिदायक , ह्रदय को बलप्रद , वीर्य की शुद्धि तथा वृद्धि करने वाला होता है । यह वायु व पित्त नाशक परंतु कफकारक है , साथ ही कांतिवर्धक , रक्त की शुद्धि करने वाला एवं भूख बढ़ाने वाला होता है । इसके नियमित सेवन से रोगप्रतिकारक शक्ति बढ़ती है ।



 3 शुक्रप्रमेह आदि विकारों के कारण जिनको संतानोत्पत्ति न होती हो , उनके लिए पका आम लाभकारक है । कलमी आम की अपेक्षा देशी आम जल्दी पचनेवाला , त्रिदोषशामक व विशेष गुणयुक्त है । रेशासहित , मीठा , पतली या छोटी गुठलीवाला आम उत्तम माना जाता है ।




 4 यह आमाशय , यकृत , फेफड़ों के रोग तथा अल्सर , रक्ताल्पता आदि में लाभ पहुंचाता है । इसके सेवन से रक्त , मांस आदि सप्तधातुओं तथा वसा की वृद्धि और हड्डियों का पोषण होता है ।


धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ।

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...