पूरे शरीर को स्वस्थ रखने का तरीका लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पूरे शरीर को स्वस्थ रखने का तरीका लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 9 अगस्त 2020

पूरे शरीर को स्वस्थ रखने का तरीका

फेफड़ों को स्वस्थ रखना है ? तो रोज खाएं ये  चीजें


 1 विटामिन सी से भरपूर आहार : खट्टे फल जैसे- संतरा , नींबू , टमाटर , कीवी , स्ट्रॉबेरी , अंगूर , अनानास , आम आदि में भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है । विटामिन सी ' से भरपूर आहार का सेवन करने से शरीर में मौजूद विषैले पदार्थ बाहर निकल जाते हैं । ' विटामिन सी ' से भरपूर आहार में एंटीऑक्सीडेंट होते है , जो सांस लेने के बाद ऑक्सीजन को सभी अंगों तक पहुंचाने में मदद करते है । 




2 लहसुन का सेवन लहसुन का सेवन कफ को खत्म करने में सहायक होता है और अगर खाना खाने के बाद लहसुन खाया जाए तो ये छाती को साफ रखता है । लहसुन में एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं जो संक्रमण से लड़ते हैं और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं । 



3 लाइकोपेन युक्त आहार का सेवन : ऐसे आहार का सेवन करें जो लाइकोपेन युक्त हो जैसे टमाटर , गाजर , तरबूज , पपीता , शकरकंद और हरी सब्जियां ।



 4 मुनक्का का सेवन : रोजाना भिगे हुए मुनक्का का सेवन करने से भी फेफड़े मजबूत होते हैं और बीमारियों से लड़ने की उनकी क्षमता बढ़ती है । 





5 तुलसी की पत्तियों का सेवन : अगर फेफड़ों में कफ जमा हो तो इसे खत्म करने के लिए तुलसी के सूखे पत्ते , कत्थान , कपूर और इलायची को बराबर मात्रा में पीस लें । अब इसमें नौ गुना चीनी मिलाकर पीस लें । इस मिश्रण को चुटकी भर दिन में दो बार खाएं । इससे फेफड़ों में जमा कफ खत्म होने में मदद मिलती है ।

धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ।

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...