कैसे बनाए मिक्स अचार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कैसे बनाए मिक्स अचार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 29 जून 2020

मिक्स अचार कैसे बनाए

कैसे बनाए मिक्स अचार

सामग्री : . . 



. कच्चे आम_ Raw mango 01 कटोरी ( कटी हुई ) ,


 फूल गोभी_ Cauliflower - 01 कटोरी ( कटी हुई ) ,

 गाजर_ Carrot - 01 कटोरी ( कटी हुई ) , 

नींबू_ Lemon - 01 कटोरी ( कटे हुए ) , 

हरी मिर्च_ Green chillies 01 कटोरी ( बारीक कतरी हुई ) , 

• सौंफ_ Fennel - 01 छोटा चम्मच ( कुटी हुई ) ,

 खड़ी धनिया_ Coriander seeds - 01 छोटा चम्मच ( कुटा हुआ ) , 

27 $ _Mustard seeds 01 छोटा चम्मच ( कुटी हुई ) ,

 हल्दी पाउडर_ Turmeric powder - 01 छोटा चम्मच ,

 • लाल मिर्च पाउडर_ Red chilli powder - 1/2 छोटा चम्मच , 

• लाल मिर्च_ Red chillies – 02 नग ( साबुत ) , 

करी पत्ता_ Curry leaves - 4-6 नग ,

 हींग_ Asafoetida - 01 चुटकी , 

सफेद सिरका_ White vinegar - 02 बड़े चम्मच , 

सरसों का तेल_ Mustard oil - 1/2 कप , 


• नमक_ Salt - स्वादानुसार । 



विधि : " . 



मिक्स अचार के लिए पानी गरम में 1 छोटा चम्मच नमक मिलाकर उसमें गोभी के टुकड़े डाल दें और 10-15 मिनट के लिये ढक कर रख दें । साथ ही सभी सब्जियों को अच्छी तरह से धो लें । 




• अब एक बर्तन में इतना पानी गरम करें कि उसमें सारी सब्जियां डूब सकें । पानी में उबाल आने पर , उसमें सारी कटी हुई सब्जियां डाल दें और 3-4 मिनिट उबाल लें । इसके बाद गैस बंद कर दें और सब्जियों को पांच मिनट तक ढकी हुई रखी रहने दें । इसके बाद सब्जियों का सारा पानी निकाल दें । 


फिर मोटे कपडे के सारी सब्जियों को धूप में फैला दें और 5-6 घंटे सुखा लें , जिससे उनका सारा पानी निकल जाए । 



• अब सब्जियों को बर्तन में पलट लें और उसमें सौंफ , धनिया , हल्दी , लाल मिर्च और हींग और एक बड़ा चम्मच सरसों का तेल डालकर अच्छी तरह से मिला लें । इसके साथ ही सिरका भी डालें और मिक्स कर लें । 




• अब एक फ्राई पैन में बचा हुआ सरसों का तेल गरम करें । तेल गरम होने पर उसमें राई , करी पत्ता , और साबुत लाल मिर्च को तोड़ कर डालें और हल्का सा भून लें । इसके बाद गैस बंद कर दें और तेल को ठंडा हो जाने दें । फिर उसे सब्जियों में मिला दें ।

धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...