डायबिटीज़ को कैसे कम करें लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
डायबिटीज़ को कैसे कम करें लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 9 जून 2020

शुगर डायबिटीज को कम करने के घरेलू उपाय

शुगर ( डाईबीटीज़ ) को काबू में करने के उपाय 

1. तीन से चार हरे प्याज जड़ समेत ले और अच्छे से धो कर 2 लीटर पानी में भिगो कर रात भर के लिए रख दे और सुबह इसका सेवन करे । ये पानी एक बार में ही सारा मत पिए , दिनभर में जब भी प्यास लगे इस पानी का सेवन करे ।
 1 महीना लगातार इस उपचार को करने पर शुगर को जड़ से खत्म करने में मदद मिलती है । 
2. शरीर में शुगर लेवल को कम करने में कड़वी चीजें बहुत असरदार होती है । इसलिए आंवला , करेला , नीम , मेथी दाना और एलोवेरा शुगर कम करने के उपाय में अचूक होती है । 
करेले में विटामिन A , B1 , B2 , C होते है और इसमें मौजूद पोषक तत्व ब्लड शुगर और पेशाब में शुगर की समस्या को तेजी से कम करते है । इसलिए हर रोज कम से कम 1 बार करेले का जूस जरूर पीना चाहिए । 
3. आम के ताजे पत्ते सूखा कर पीस ले और इसका पाउडर बना ले , अब आपका घरेलू उपाय त्यार है । मधुमेह का जड़ से इलाज करने के लिए सुबह खाली पेट इस पाउडर का 1 चम्मच पानी के साथ ले । 
4. आम की पत्तियों के पाउडर का सेवन ना किया जाये तो रात को 1 गिलास पानी में आम के ताजे पत्ते भिगो कर रख दे । सुबह इसे उबाल कर छान ले और खाली पेट पिए । इस उपाय से diabetes control होगी और कुछ समय नियमित रूप से करने पर खत्म भी हो सकती है ।
 5. सुबह खाली पेट मखाने के 4 दाने खाने से भी शुगर की बीमारी से छुटकारा पाने में मदद मिलती है ।
धन्यवाद्
कमेंट करके जरूर बताए जानकारी कैसी है।

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...