मंगलवार, 9 जून 2020

शुगर डायबिटीज को कम करने के घरेलू उपाय

शुगर ( डाईबीटीज़ ) को काबू में करने के उपाय 

1. तीन से चार हरे प्याज जड़ समेत ले और अच्छे से धो कर 2 लीटर पानी में भिगो कर रात भर के लिए रख दे और सुबह इसका सेवन करे । ये पानी एक बार में ही सारा मत पिए , दिनभर में जब भी प्यास लगे इस पानी का सेवन करे ।
 1 महीना लगातार इस उपचार को करने पर शुगर को जड़ से खत्म करने में मदद मिलती है । 
2. शरीर में शुगर लेवल को कम करने में कड़वी चीजें बहुत असरदार होती है । इसलिए आंवला , करेला , नीम , मेथी दाना और एलोवेरा शुगर कम करने के उपाय में अचूक होती है । 
करेले में विटामिन A , B1 , B2 , C होते है और इसमें मौजूद पोषक तत्व ब्लड शुगर और पेशाब में शुगर की समस्या को तेजी से कम करते है । इसलिए हर रोज कम से कम 1 बार करेले का जूस जरूर पीना चाहिए । 
3. आम के ताजे पत्ते सूखा कर पीस ले और इसका पाउडर बना ले , अब आपका घरेलू उपाय त्यार है । मधुमेह का जड़ से इलाज करने के लिए सुबह खाली पेट इस पाउडर का 1 चम्मच पानी के साथ ले । 
4. आम की पत्तियों के पाउडर का सेवन ना किया जाये तो रात को 1 गिलास पानी में आम के ताजे पत्ते भिगो कर रख दे । सुबह इसे उबाल कर छान ले और खाली पेट पिए । इस उपाय से diabetes control होगी और कुछ समय नियमित रूप से करने पर खत्म भी हो सकती है ।
 5. सुबह खाली पेट मखाने के 4 दाने खाने से भी शुगर की बीमारी से छुटकारा पाने में मदद मिलती है ।
धन्यवाद्
कमेंट करके जरूर बताए जानकारी कैसी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...