क्या आप जानते हैं शकर खाने के नुकसान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
क्या आप जानते हैं शकर खाने के नुकसान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

क्या आप जानते हैं शकर खाने के नुकसान

क्या आप जानते हैं शकर खाने के नुकसान


ज्यादा शकर खाने से हो सकता है सेहत को नुकसान ,


 जरूर जानिए

  सबसे आम लेकिन गंभीर बीमारी ही नहीं बल्कि कई बीमारियों की जड़ है मोटापा । जब हम शुगर खाते है तो हमारे बॉडी में लीपोप्रोटीन लिपोज बनता है जिसकी वजह से हमारी कोशिकाओं में फैट जमा होने लगता है , नतीजतन मोटापा हमें घेर लेता है । 



 जब हम ज्यादा शुगर लेते हैं तो इसका सीधा असर प्रतिरक्षा तंत्र पर पड़ता है और वह कमजोर होता है । ऐसा होने पर बीमारियां हमें आसानी से घेर लेती हैं । 



शुगर में कैलोरी के अलावा ऐसे कोई पोषक तत्व नहीं होते जो कि हमारे शरीर की ऊर्जा बढ़ाने में मदद करें , इसलिए जब भी आप शुगर की मात्रा अधिक लेंगे , कुछ समय बाद आप ऊर्जा की कमी और आलस महसूस करेंगे । यह स्थिति लंबे समय तक घातक हो सकती है । 



 अधिक शुगर का सेवन हमारे लीवर का काम बढ़ा देता है और शरीर में लिपिड का निर्माण बढ़ जाता है । ऐसी स्थिति में फैटी लीवर डिसीज जैसी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है । 



 ज्यादा मात्रा में शुगर लेने से ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है जो दिमाग के लिए नुकसानदायक है । इस स्थिति में दिमाग तक सही मात्रा में ग्लूकोज नहीं पहुंच पाता और दिमाग सही तरीके से काम नहीं कर पाता ,
 जिससे मेमोरी लॉस भी हो सकता है ।

धन्यवाद्,
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ।

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...