पथरी के घरेलू उपाय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पथरी के घरेलू उपाय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 9 अगस्त 2020

पथरी से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

पथरी की समस्या से छुटकारा पाना है ? तो अपनाएं ये घरेलू उपचार 



1 ) आम के ताजे पत्तों को छांव में सुखाएं , उसके बाद उन्हें बारीक पीस लें । अब नियमित सुबहबासी पानी के साथ उनका सेवन करें । इससे पथरी की समस्या से छुटकारा पाने मदद मिलेगी ।



 2 ) नारियल पानी नियमित रूप से पीएं , इससे भी पथरी गल के धीरे - धीरे बाहर होने में मदद मिलेगी । 


3 ) माना जाता है कि नियमित रूप से 3-4 बादाम चबा - चबाकर खाने से भी पथरी में आराम मिलता है । 



4 ) माना जाता है कि करेले का रस छाछ के साथ रोजाना पीने से भी हर तरह की पथरी सेछुटकारा पाने में मदद मिलती है ।




 5 ) चौलाई की सब्जी नियमित रूप से खाने पर भी पथरी गलकरबाहरनिकलने में मदद मिलती है

धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ।

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...