कुछ लोग करी पत्ता सब्जी से बाहर निकालकर रख देते हैं ,
जबकि इसे खा लेना चाहिए ।
करी पत्ता बहुत पौष्टिक होता है ।
इसमें मैग्नेशियम , कैल्शियम , फॉस्फोरस , आयरन , कॉपर और विटामिन भी होता है ।
लीवर शरीर का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसका निरंतर बिना रुके सही तरीके से काम करना जरुरी होता है ।
करी पत्ता लीवर को सशक्त बनाता है ।
यह लीवर को बैक्टीरिया तथा वायरल इंफेक्शन से बचाता है आइए अब जानते है नीम के फायदे 1 बिच्छू ततैया जैसे विषैले कीटों द्वारा काट लेने पर , नीम के पत्तों को महीन पीस कर काटे गए स्थान पर उसका लेप करने से राहत मिलती है , और जहर भी नहीं फैलता ।
2 किसी प्रकार का घाव हो जाने पर भी नीम के पत्तों का लेप लगाने से काफी लाभ मिलता है ।
इसके अलावा जैतून के तेल के साथ नीम की पत्तियों का पेस्ट बनाकर लगाने से नासूर भी ठीक हो जाता है ।
3 दाद या खुजली की समस्याएं होने पर , नीम की पत्तियों को दही के साथ पीसकर लगाने पर काफी जल्दी लाभ होता है ।
और दाद की समस्या समाप्त हो जाती है ।
4 मलेरिया बुखार होने की स्थिति में नीम की छाल को पानी में उबालकर , उसका काढ़ा बना लें ।
अब इस काढ़े को दिन में तीन बार , दो बड़े चम्मच भरकर पीने से बुखार ठीक होता है और कमजोरी भी ठीक होती है ।
धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें