राशिफल 23 अक्टूबर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
राशिफल 23 अक्टूबर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020

राशिफल 23 अक्टूबर

जानिए आज के दिन के बारे में अपना भाग्य


मेष - 
गणेशजी कहते हैं कि आज का दिन दैनिक घटनाओं से छुटकारा पाकर मौज-मस्ती और आनंद करने का है । पारिवारिक सदस्यों एवं मित्रों के साथ एकाध पर्यटन स्थल की मुलाकात करने जाएँगे । फिर भी ऑफिस का टेन्शन वहाँ भी आपको हैरान करेंगे जिनका हल फोन द्वारा लाने की इच्छा होगी । दिन के अंत में आप सुखद भावनाओं का अनुभव करेंगे ।




वृषभ - 
दिन के प्रारंभ में थकान और ऊबन का अनुभव होगा । आज स्वास्थ्य खराब होने की अधिक संभावना होने से अत्यधिक शारीरिक श्रम न करने की गणेशजी सलाह देते हैं । दोपहर बाद आपके स्वास्थ्य में सुधार होता हुआ प्रतीत होगा । फिर भी आज बाहरी खाद्य पदार्थों को न खाने के लिए गणेशजी कहते हैं ।



मिथुन -, 
आपको एहसास होगा कि आपका निजी जीवन भी आपके व्यावसायिक जीवन जितना ही महत्त्वपूर्ण है । इसके कारण आप परिवार पर अधिक ध्यान केंद्रित करेंगे और पत्नी तथा बच्चों के साथ सुखद क्षण बिताएँगे । आप अपने जीवन में अनोखे आनंद की अनुभूति करेंगे । गणेशजी आपके साथ हैं ।



 
कर्क - 
काल्पनिक दुनिया में विहार करेंगे और साहित्य तथा कला के क्षेत्र में सुंदर सृजन करेंगे । धार्मिक कार्यों या धार्मिक स्थानों की मुलाकात होगी । ईश्वर के साथ अधिक समीपता का अनुभव करेंगे । आध्यात्मिकता आपके मन पर छायी रहेगी । आज का दिन आपके लिए फलदायक और खुशहाल रहेगा, ऐसा गणेशजी बताते हैं ।




सिंह - 
आज आप पुरानी बातें और समस्याएँ उखाड़ने के मूड़ में होंगे । परंतु गणेशजी भूतकाल को भूलकर भविष्य की ओर देखने की सलाह देते हैं । आध्यात्मिक अध्ययन आपको इस विषय को समझने में मदद करेगा । प्रेम संबंध खिलेंगे । निजी जीवन में बहुत अधिक समझदारी विकसित करने का यह समय है ।



कन्या - 
गणेशजी की कृपा से आपके अधूरे कार्य उचित समय पर पूरे होंगे । यदि कोई समस्या खड़ी होगी तो भी बहुत जल्दी से आपको उसका विकल्प मिल जाएगा और समस्या का हल हो जाएगा । आपके इस जोश और सूझबूझ की लोग प्रशंसा करेंगे । निजी जीवन में आप अधिक पोजेसिव बनेंगे, परंतु यह भावना थोड़े समय के लिए ही रहेगी ।




तुला - 
गणेशजी कहते हैं कि आप आज का दिन निकटस्थ मित्रों या प्रिय व्यक्तियों के साथ व्यतीत करेंगे । आपकी रोमांटिक अदाओं से विपरीत लिंगीय पात्र घायल होंगे । शाम के समय आपकी कल्पना और सृजनशक्ति चरम सीमा पर होगी । गणेशजी आपके प्रति शुभकामना व्यक्त करते हैं ।




बृष्चक - 
आज का दिन आपके लिए शुभ न होने के संबंध में बताते हुए गणेशजी कहते हैं कि नए साहस आज हाथ में लेना उचित नहीं है, क्योंकि उसमें हानि होने का निर्देश मिलता है । जीवन के महत्त्वपूर्ण निर्णय आप दोपहर बाद ले सकते हैं ।



धनु - 
आपका सुंदर स्वरूप और प्रभावशाली व्यक्तित्व आपका सर्वस्व है । आप अपने आसपास के चतुर लोगों के सौंदर्य से मंत्रमुग्ध होंगे, ऐसी संभावना गणेशजी व्यक्त करते हैं । विदेश में रहनेवाले पार्टनर की तरफ से लाभ होने की संभावना है । परंतु क्रोध को काबू में रखने की आवश्यकता है।



मकर - 
आर्थिक चिंता आपकी नींद हराम कर देगी । आप मितव्ययी स्वभाव से पैसे बचा सकेंगे । आर्थिक समृद्धि आपके जीवन में उत्साह भरेगी । गणेशजी का आशीर्वाद आपके साथ है ।



कुंभ - 
दोपहर तक आपको यश और कीर्ति दोनों निश्चित रूप से मिलेंगे परंतु उसके पश्चात शायद आपकी प्रतिष्ठा को हानि पहुँच सकती है, जो आपको चिंतित करेगी । कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना ऐसी घटेगी जिसके कारण लोगों का आपके विषय में अभिप्राय बदल जाएगा । ऐसी परिस्थिति में स्वयं को सुधारे बिना छुटकारा नहीं है । जमीन या मकान की खरीदारी न करने के लिए गणेशजी कहते हैं ।




मीन - 
आज के दिन की शुरुआत आशा और उत्साहपूर्ण वातावरण से होगी । दोपहर तक आपका मूड़ अच्छा रहेगा । परंतु दोपहर बाद अचानक आप मानसिक तनाव और बोझ अनुभव करेंगे । छोटी-छोटी समस्याएँ भी आपको बड़े स्वरूप में बोझ दिखाई देंगी । मामूली-सी बात में भी आप उत्तेजीत हो सकते हैं । ऐसी निरर्थक प्रवृत्तियों में पड़े बिना कोई फलदायक प्रवृत्ति करने की गणेशजी सलाह देते हैं।




धन्यवाद्

जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ।



TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...