कैसे बनाए फारसी पूरी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कैसे बनाए फारसी पूरी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 11 जून 2020

फारसी पूरी कैसे बनाए

फारसी पूरी

सामग्री : 

• मैदा- 500 ग्राम ( 4 कप ) नमक - एक छोटी चम्मच 
• जीरा - एक छोटी चम्मच 
• अजवायन - एक छोटी चम्मच 
• काली मिर्च -20 दरदरी कुटी हुई 
• मोयन ( आटा लगाते समय डालने के लिये ) घी या तेल ) - 125 ग्राम ( आधा कप से थोड़ा अधिक ) तेल ( रिफाइन्ड ) - फरसी पूरी तलने के लिये

 विधिः 

• मैदा को किसी बर्तन में नमक मिला कर छान लीजिये . मैदा के बीच में थोड़ी जगह बनाइये . जीरा , अजवायन और कुटी काली मिर्च डालिये , अब इसी जगह मोयन भी डाल दीजिये ( मोयन यदि घी का डाल रहे हैं तब घी को पिघला कर डालिये , ज्यादा गरम मत कीजिये . 

• गुनगुने पानी की सहायता से सख्त आटा गूथिये ( लगभग आधा छोटा गिलास या 150 ग्राम पानी गुनगुना कीजिये , आधा पानी एक बार में डाल दीजिये , अब थोड़ा पानी डाल कर आटा गूथिये ) . गुथे आटे को आधा घंटे के लिए ढककर रख दीजिये .

• गुथे आटे को चार भागों में बांट लीजिये और गोल गोल लोई बनाकर तैयार कर लीजिये . एक लोई को चकले पर रखिये , 11 - 12 इंच के व्यास में गोल थोड़ा मोटी पूरी बेल लीजिये , बेली हुई पूर के ऊपर छोटी चम्मच से तेल डालिये और चारों ओर चुपड़ दीजिये .

 • पूरी को एक सिरे से उठाइये और रोल करते हुये मोड़िये , पूड़ी को मोड़ते हुये पूरी तरह रोल बना दीजिये . इस रोल को चाकू की सहायता से आधा इंच के टुकड़े में काट लीजिये . एक एक टुकड़े को उठाइये और हथेली से दबा कर चपटा करके अलग प्लेट में रख लीजिये . बची हुई तीनों लोइयों से इसी तरह रोल बनाकर , काट कर , दबा कर प्लेट में रख लीजिये . 

• अब एक एक करके इन सारे गोले को बेलन से बेलिये ( लेकिन मठरी जैसा थोड़ा मोटा रखिये ) .

 • कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये , गरम तेल में 5-6 या जितनी फरसी पूरी ( Farsi Puri ) तली जा सके डालिये , फरसी पूरी ( Farsi Puri ) को पलट पलट कर ब्राउन होने तक तल कर निकाल लीजिये , तली हुई फरसी पूरी ( Farsi Puri ) किसी प्लेट या डलिया में रखिये . सारी फरसी पूरी ( Farsi Poori ) इसी तरह तल कर निकाल लीजिये .

• फरसी पूरी ( Farsi Puri ) यानी गुजराती मठरी तैयार हैं , फरसी पूरी ( Farsi Puri ) को ठंडा होने के बाद एअर टाइट कन्टेनर में भर कर रख लीजिये और 2 महिने से भी अधिक जब भी आपका मन करे , कन्टेनर से फरसी पूरी ( Farsi Puri ) निकालिये और गरमा गरम के चाय के साथ खाइये .

धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें


TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...