तो जरूर पढ़ें हाथ से खाने के फायदे
1 चम्मच से खाना खाने के बजाए अगर हम हाथ से खाना खाते हैं तो मुंह नहीं जलता क्योंकि चम्मच का तापमान खाने के अनुसार बदलता है और इसका पता हमें नहीं चलता ,
जबकि हाथ से खाना खाते वक्त हमें तापमान का आभास होता है ।
2 जब हम हाथ से खाना खाते हैं तब उंगुलियां और हाथ के उंगूठे आपस में मिलने से जो मुद्रा बनती है , उसके कारण शरीर में विशेष रूप से ऊर्जा पैदा होती है जो शरीर को स्वस्थ्य रखने में सहायक है ।
3 हाथ से खाना खाते समय हम हाथ धोने पर विशेष ध्यान देते हैं , जबकि चम्मच से खाना खाते वक्त हम रखा हुआ चम्च प्रयोग करते हैं , जिसमें जीवाणुओं की उपस्थिति की संभावना अधिक होती है ।
4 जब हम हाथ से खाना खाते हैं , तो हमारे शरीर में पंचतत्वों का संतुलन सही होता है , जबकि चम्मच से खाना खाने पर यह लाभ हमें नहीं मिल पाता ।
5 हाथ से खाना खाना स्पर्श चिकित्सा समान है । इसमें हमारे हाथ , मुंह , पेट और दिमाग में भी एक तरह का संबंध बनता है शरीर के आंतरिक संकेतों के जरिए ही खाना पचता है । इससे शरीर सुपोषित होता है ।
धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ।