कैसे बनाए केले की चटपटी पूरी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कैसे बनाए केले की चटपटी पूरी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 9 जून 2020

केले की चटपटी पूरी कैसे बनाए

केले की चटपटी पूरी

सामग्री :

 3 कच्चे केले
 , 250 ग्राम सिंघाड़ा अथवा राजगिरा आटा , 
आधा चम्मच लाल मिर्च पावडर , 
1 चम्मच सौंफ , 
सेंधा नमक स्वादानुसार , •
 चुटकी भर शक्कर , 
• पाव चम्मच काली मिर्च पावडर ,
 बारीक कटा हरा धनिया , तलने के लिए घी अथवा तेल । 

विधि : " 

. सबसे पहले कच्चे केले को उबाल लें । ठंडे होने पर छिलके उतार कर हाथ से मैश कर लें । अब एक थाली में सिंघाड़ा अथवा राजगिरा आटा लेकर छान लें । 
उसमें उपरोक्त मसाला सामग्री और केले का मिश्रण मिलाएं । तत्पश्चात आटे को गूंथ कर 10-15 मिनट कपड़े से ढंककर रख दें । अब तैयार आटे की छोटी - छोटी लोई बनाकर पूरियां बेल लें ।
एक कड़ाही में घी / तेल गरम करके केले की फलाहारी पूरी कुरकुरी होने तक तल लें । गरमा - गरम पूरी को दही के रायते या हरी चटनी के साथ पेश करें ।
धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करें

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...