सोमवार, 29 जून 2020

करेले का अचार कैसे बनाए

करेले का अचार कैसे बनाए


सामग्री : 


• करेले - 500 ग्राम ( 7-8 मीडियम आकार के )

 • हींग पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच

 • जीरा -2 छोटी चम्मच

 • मैथी -2 छोटी चम्मच 

• अजवायन - 1 छोटी चम्मच

 • सोंफ -2 चोटी चम्मच

 • राई या पीली सरसों - 4 छोटी चम्मच ( पिसी हुई )

 • लाल मिर्च - 1 छोटी चम्मच

 • काला नमक - 1 छोटी चम्मच

 • सादा नमक - 3 छोटी चम्मच

 • गरम मसाला - 1 छोटी चम्मच

 • सरसों का तेल -100 ग्राम ( 1/2 कप )

 • सिरका - 1/4 कप या 2 नीबू का रस

 • हल्दी पाउडर - 1 छोटी चम्मच




 विधि : 




• अच्छे लम्बे वाली किस्म के करेले बाजार से ले आइये . करेलों को साफ पानी से 2 बार धोइये , धुले हुये करेले से चलनी या थाली में रख कर पानी को सुखाइये , डंठल काट कर अलग कर दीजिये , करेले को पतले पतले गोल कतरे काट कर बना लीजिये .




 • इन गोल कतरे करेले को 1 छोटी चम्मच नमक लगाकर किसी बर्तन में 1/2 घंटे के लिये रख दीजिये , इस तरह करेले से कड़वा पानी निकल कर अलग हो जाता है , करेले को अच्छी तरह 2 बार धो लीजिये , और कपड़े पर रखकर हवा या धूप में सूखने दीजिये .



• या करेले को उबलते पानी में डालिये और 5 मिनिट के लिये ढक कर रख दीजिये , करेलों को चलनी में डालिये और पानी निकाल दीजिये , साफ पानी से करेलों को अच्छी तरह धोइये , चलनी में डालकर अतिरिक्त पानी हटा दीजिये , करेले के टुकड़ों को हवा या धूप में 2 -3 घंटे के लिये धुले साफ कपड़े पर फैला कर रख दीजिये ताकि इनका सारा पानी सूख जाय .




 • हींग , जीरा , मैथीदाने अजवायन और सोंफ को सूखा हल्का ब्राउन होने तक भून लीजिये , ये भूने मसाले और पीली सरसों को दरदरे पीस लीजिये . 


• अब करेले के टुकड़े किसी सूखे साफ बर्तन में रखिये , भुने मसाले और बचे हुये सभी मसाले और नमक मिलाइये , तेल को अच्छी तरह गरम करके इन करेलों में मिलाइये , नीबू का रस निकाल कर डालिये और सारी सामग्री को चमचे से अच्छी तरह मिलाइये .







 • मसाले मिले करेले को किसी प्लास्टिक या कांच के साफ और सूखे कन्टेनर में भर कर रखिये , आप इस कन्टेनर को धूप में भी रख सकते हैं , चार दिन तक रोजाना अचार को सूखे चम्मच से चला कर ऊपर नीचे कीजिये , करेले का अचार खट्टा और सुगन्ध वाला तैयार हो गया है



 . आप करेले के अचार को अपने लन्च या डिनर के साथ या नाश्ते में गरमा गरम परांठे के साथ खाइये और परोसिये यह बड़ा ही स्वादिष्ट बना है .




 • यह करेले का अचार 15-20 दिन तक खाया जा सकता है , अधिक दिन तक अचार खाने के लिये आप यह अचार फ्रिज में रख सकते हैं या इस अचार में इतना सरसों का तेल डाल दीजिये कि अचार तेल में डुबा रहे


धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर करें .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...