सोमवार, 1 जून 2020

तपती गर्मी में बचने के उपाय घरेलू

तपती गर्मी में बड़े काम के हैं ये टिप्स , 

आप भी जरूर जान लीजिए 
1 किसी भी स्थिति में बगैर कुछ खाए घर से न निकलें ।
 2 खुले शरीर बाहर न निकलें , टोपी पहने , कानों को ढंककर रखें और आंखों पर धूप का चश्मा जरूर लगाएं ।
 3 एसी से निकलते ही एकदम धूप या गर्मी में न जाएं ।
 4 ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं । जिससे पसीना आकर शरीर का तापमान नियमित निर्धारित हो सके तथा शरीर में जल की कमी न हो । 
5 प्रतिदिन प्याज खाएं और साथ में भी रखें ।
 6 अधिक गर्मी में मौसमी फल , फलों का रस , दही , मठ्ठा , जीरा छाछ , जलजीरा , लस्सी , आम का पना पिएं या आम की चटनी खाएं । 
7 हल्का व शीघ्र पचने वाला भोजन करें ।
 8 नरम , मुलायम , सूती कपड़े पहनें जिससे हवा और कपड़े शरीर के पसीने को सोखते रहे ।
 9 तली हुई या मसालेदार चीज़ों से दूर रहें , यह आपका पेट खराब कर सकती हैं ।
 10 इन सब के अलावा समय समय पर आवश्यकता के अनुसार ग्लुकोज का सेवन करते रहे और अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल अनावश्यक न करें ।
धन्यवाद्
कमेंट करके जरूर बताए,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...