शनिवार, 7 नवंबर 2020

गरम पानी के फायदे बहुत हैं

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है गर्म पानी का सेवन , 



जानिए फायदे गर्म पानी से होने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में । 


बढ़ते हुए वजन से परेशान हैं तो गर्म पानी का सेवन आपको इस समस्या से निजात दिला सकता है ।


 गर्म पानी पीने से वजन नियंत्रण में रहता है , साथ ही यह बॉडी की चर्बी को कम करने में मदद करता है ।



 गर्म पानी पीने से टॉक्सिन क्लीन होते हैं । यह शरीर को डिटॉक्स करने में भी सहायक है । शरीर की सफाई होती है । चेहरे पर निखार लाने के लिए गर्म पानी बहुत उपयोगी है । 





इसके नियमित सेवन से चेहरे पर ग्लो आता है । यदि गले में दर्द है तो गर्म पानी का सेवन बहुत लाभकारी होता है । गले में दर्द में गुनगुने पानी का सेवन बहुत आराम दिलाता है । 



पेट फूलने जैसी समस्या से परेशान हैं तो गर्म पानी पीने से बहुत राहत मिलती है । आपकी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए गर्म पानी बहुत फायदेमंद है । 





इससे आपको बालों की ग्रोथ में मदद मिलती है वहीं यदि आप बालों के झड़ने की समस्या से परेशान हैं तो रोज गर्म पानी पीएं ।


धन्यवाद्
 जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करें ।

शनिवार, 31 अक्टूबर 2020

अंकुरित लहसुन के फायदे बहुत हैं

अंकुरित लहसुन के ये  फायदे जान कर आप हैरान हो जाएंगे ,



 जरूर जानिए 



1 अंकुरित लहसुन का सेवन दिल के लिए फायदेमंद है । यह रक्त के निर्बाध संचार और हृदय तक रक्त के आसानी से संचारित होने में मददगार होता है ।




 2 यह आपकी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है , और कई तरह की बीमारियों से आपकी रक्षा करता है । 





3 एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होने के कारण यह आपको तनाव रहित रखने में मदगार है साथ ही आपकी त्वचा को झुर्रियों से बचाकर आपको जवां बनाए रखने में भी सहायक है ।





 4 ब्लडप्रेशर को नियंत्रित रखने के लिए अंकुरित लहसुन बेहद फायदेमंद होता है । इसकि नियमित सेवन से ब्लडप्रेशर संबंधी समस्या से आसानी से बचा जा सकता है । 





5 इसमें फाइटोन्यूट्रीएंट्स भी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं , जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से भी आपको बचाए रखने में सक्षम है । यह कैंसर कोशिकाओं के विकास को रोकता है ।


धन्यवाद्

 जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ।

सोमवार, 26 अक्टूबर 2020

टमाटर शुप के फायदे बहुत हैं

हेल्दी और फिट रहना है तो पिएं टमाटर सूप , 





 1 हड्डियों के लिए फायदेमंद - टमाटर सूप में विटामिन K और केल्शियम होता है जो हड्डियों को मजबूत रखता है । इसके अलावा शरीर में लाइकोपीन की कमी होने से भी हड्डियों पर तनाव बढ़ता है और टमाटर में काफी मात्रा में लाइकोपीन होता है , जो हड्डियों के लिए अच्छा होता है ।




 2 दिमाग को रखें दुरुस्त - टमाटर सूप में भरपूर मात्रा में कॉपर और पोटेशियम पाया जाता है , जिससे नर्वस सिस्टम ठीक रहता है और दिमाग को मजबूती मिलती है ।





 3 विटामिन की कमी करे पूरी - टमाटर सूप में विटामिन A और C अच्छी मात्रा में होता है । विटामिन A , टिशू के विकास के लिए जरूरी होता है । कहते है कि शरीर में रोजाना 16 % विटामिन A और 20 % विटामिन C की जरूरत होती है और टमाटर सूप इसकी जरूरत को पूरा करता है । 



4 वजन करे कम - टमाटर सूप को अगर ऑलिव ऑयल से बनाया जाए तो यह वजन घटाने में सहायक होता है , क्योंकि इसमें पानी और फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है , जिससे आपको काफी समय तक भूख नहीं लगती ।




 5 कैंसर का खतरा करे कम - टमाटर सूप में लाइकोपीन और कैरोटोनॉयड जैसे एंटी - ऑक्सीडेंट होते हैं , जिससे कैंसर की आशंका कम हो जाती है ।





 6 ब्ल्ड शुगर को करे नियंत्रण - डायबिटीज के मरीजों को डाइट में टमाटर सूप जरूर लेना चाहिए । इसमें क्रोमियम होता है , जो ब्ल्ड शुगर को नियंत्रण में रखने में सहायक होता है । 




7 रक्त प्रवाह को बढ़ाएं - टमाटर में सेलेनियम होता है , जो रक्त प्रवाह को बढ़ाता है जिससे एनिमिया का खतरा कम हो जाता है ।


धन्यवाद्

 जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ।

शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020

क्या आप जानते हैं हाथ से खाना खाने के फायदे

हाथ से खाना खाने से मिलते हैं कई फायदे




 1  चम्मच से खाना खाने के बजाए अगर हम हाथ से खाना खाते हैं तो मुंह नहीं जलता क्योंकि चम्मच का तापमान खाने के अनुसार बदलता है और इसका पता हमें नहीं चलता , जबकि हाथ से खाना खाते वक्त हमें तापमान का आभास होता है । 





2 जब हम हाथ से खाना खाते हैं तब उंगुलियां और हाथ के उंगूठे आपस में मिलने से जो मुद्रा बनती है , उसके कारण शरीर में विशेष रूप से ऊर्जा पैदा होती है जो शरीर को स्वस्थ्य रखने में सहायक है ।






 3 हाथ से खाना खाते समय हम हाथ धोने पर विशेष ध्यान देते हैं , जबकि चम्मच से खाना खाते वक्त हम रखा हुआ चम्च प्रयोग करते हैं , जिसमें जीवाणुओं की उपस्थिति की संभावना अधिक होती है । 





4 जब हम हाथ से खाना खाते हैं , तो हमारे शरीर में पंचतत्वों का संतुलन सही होता है , जबकि चम्मच से खाना खाने पर यह लाभ हमें नहीं मिल पाता । 






5 हाथ से खाना खाना स्पर्श चिकित्सा समान है । इसमें हमारे हाथ , मुंह , पेट और दिमाग में भी एक तरह का संबंध बनता है शरीर के आंतरिक संकेतों के जरिए ही खाना पचता है । इससे शरीर सुपोषित होता है ।




धन्यवाद्


जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें

Horoscope 23 October

Know your fate about today



 Aries -

 Ganeshji says that today is the day to get rid of daily events and have fun and enjoyment.  Will visit a few tourist places with family members and friends.  Nevertheless, the office tension will surprise you there too, which will be the desire to get a solution by phone.  At the end of the day you will experience pleasant feelings.





 Taurus

 Early in the day you will experience fatigue and boredom.  Today, Ganesha advises not to do excessive physical exertion due to high chances of deteriorating health.  Your health will start improving after noon.  Yet today Ganesha is said not to eat external foods.




 Gemini -,

 You will realize that your personal life is as important as your professional life.  Because of this, you will focus more on family and spend happy moments with wife and children.  You will experience unique bliss in your life.  Ganesha is with you.






 Cancer -

 We will live in a fantasy world and create beautiful in the field of literature and art.  Religious works or religious places will meet.  Will experience greater closeness with God.  Spirituality will dominate your mind.  Today will be a fruitful and happy day for you, says Ganesh.





 Lion -

 Today you will be in a mood to uproot old things and problems.  But Ganeshji advises to forget the past and look towards the future.  Spiritual study will help you understand this subject.  Love relationships will blossom.  It is time to develop a lot of sense in personal life.




 Virgo

 By the grace of Ganesha, your unfinished tasks will be completed in due time.  If any problem arises, then very soon you will get its option and the problem will be solved.  Your enthusiasm and understanding will be appreciated by the people.  You will become more positive in personal life, but this feeling will remain for a short time only.





 Libra -

 Ganeshji says that you will spend the day with close friends or loved ones.  Your romantic acts will hurt the opposite sex characters.  In the evening, your imagination and creativity will be at its peak.  Ganesha expresses his good wishes to you.





 Brishchak -

 While telling about today's day not being auspicious for you, Ganeshji says that it is not appropriate to take new courage in hand today, because it gives instructions to do harm.  You can take important decisions of life after noon.




 Sagittarius

 Your beautiful appearance and impressive personality is yours.  You will be mesmerized by the beauty of clever people around you, the possibility Ganesha expresses.  There is a possibility of profit from partner living abroad.  But anger needs to be controlled.




 Capricorn -

 Financial worries will make you sleepless.  You will be able to save money with frugal nature.  Financial prosperity will fill your life with enthusiasm.  Ganesha's blessings are with you.




 Aquarius -

 By the afternoon you will definitely get both Yash and Keerthi but after that maybe your reputation may be damaged, which will worry you.  An unfortunate incident will happen due to which people will change their opinion about you.  In such a situation there is no relief without correcting yourself.  Ganeshji says not to buy land or house.





 Pisces

 Today will start with an atmosphere of hope and enthusiasm.  Your mood will be good till noon.  But suddenly in the afternoon you will experience mental stress and burden.  Even small problems will appear burdensome to you in big format.  You can get excited even in the slightest.  Ganesha advises to have a fruitful trend without falling into such fruitless tendencies.





 Thank you


 If you like the information, do share it.

राशिफल 23 अक्टूबर

जानिए आज के दिन के बारे में अपना भाग्य


मेष - 
गणेशजी कहते हैं कि आज का दिन दैनिक घटनाओं से छुटकारा पाकर मौज-मस्ती और आनंद करने का है । पारिवारिक सदस्यों एवं मित्रों के साथ एकाध पर्यटन स्थल की मुलाकात करने जाएँगे । फिर भी ऑफिस का टेन्शन वहाँ भी आपको हैरान करेंगे जिनका हल फोन द्वारा लाने की इच्छा होगी । दिन के अंत में आप सुखद भावनाओं का अनुभव करेंगे ।




वृषभ - 
दिन के प्रारंभ में थकान और ऊबन का अनुभव होगा । आज स्वास्थ्य खराब होने की अधिक संभावना होने से अत्यधिक शारीरिक श्रम न करने की गणेशजी सलाह देते हैं । दोपहर बाद आपके स्वास्थ्य में सुधार होता हुआ प्रतीत होगा । फिर भी आज बाहरी खाद्य पदार्थों को न खाने के लिए गणेशजी कहते हैं ।



मिथुन -, 
आपको एहसास होगा कि आपका निजी जीवन भी आपके व्यावसायिक जीवन जितना ही महत्त्वपूर्ण है । इसके कारण आप परिवार पर अधिक ध्यान केंद्रित करेंगे और पत्नी तथा बच्चों के साथ सुखद क्षण बिताएँगे । आप अपने जीवन में अनोखे आनंद की अनुभूति करेंगे । गणेशजी आपके साथ हैं ।



 
कर्क - 
काल्पनिक दुनिया में विहार करेंगे और साहित्य तथा कला के क्षेत्र में सुंदर सृजन करेंगे । धार्मिक कार्यों या धार्मिक स्थानों की मुलाकात होगी । ईश्वर के साथ अधिक समीपता का अनुभव करेंगे । आध्यात्मिकता आपके मन पर छायी रहेगी । आज का दिन आपके लिए फलदायक और खुशहाल रहेगा, ऐसा गणेशजी बताते हैं ।




सिंह - 
आज आप पुरानी बातें और समस्याएँ उखाड़ने के मूड़ में होंगे । परंतु गणेशजी भूतकाल को भूलकर भविष्य की ओर देखने की सलाह देते हैं । आध्यात्मिक अध्ययन आपको इस विषय को समझने में मदद करेगा । प्रेम संबंध खिलेंगे । निजी जीवन में बहुत अधिक समझदारी विकसित करने का यह समय है ।



कन्या - 
गणेशजी की कृपा से आपके अधूरे कार्य उचित समय पर पूरे होंगे । यदि कोई समस्या खड़ी होगी तो भी बहुत जल्दी से आपको उसका विकल्प मिल जाएगा और समस्या का हल हो जाएगा । आपके इस जोश और सूझबूझ की लोग प्रशंसा करेंगे । निजी जीवन में आप अधिक पोजेसिव बनेंगे, परंतु यह भावना थोड़े समय के लिए ही रहेगी ।




तुला - 
गणेशजी कहते हैं कि आप आज का दिन निकटस्थ मित्रों या प्रिय व्यक्तियों के साथ व्यतीत करेंगे । आपकी रोमांटिक अदाओं से विपरीत लिंगीय पात्र घायल होंगे । शाम के समय आपकी कल्पना और सृजनशक्ति चरम सीमा पर होगी । गणेशजी आपके प्रति शुभकामना व्यक्त करते हैं ।




बृष्चक - 
आज का दिन आपके लिए शुभ न होने के संबंध में बताते हुए गणेशजी कहते हैं कि नए साहस आज हाथ में लेना उचित नहीं है, क्योंकि उसमें हानि होने का निर्देश मिलता है । जीवन के महत्त्वपूर्ण निर्णय आप दोपहर बाद ले सकते हैं ।



धनु - 
आपका सुंदर स्वरूप और प्रभावशाली व्यक्तित्व आपका सर्वस्व है । आप अपने आसपास के चतुर लोगों के सौंदर्य से मंत्रमुग्ध होंगे, ऐसी संभावना गणेशजी व्यक्त करते हैं । विदेश में रहनेवाले पार्टनर की तरफ से लाभ होने की संभावना है । परंतु क्रोध को काबू में रखने की आवश्यकता है।



मकर - 
आर्थिक चिंता आपकी नींद हराम कर देगी । आप मितव्ययी स्वभाव से पैसे बचा सकेंगे । आर्थिक समृद्धि आपके जीवन में उत्साह भरेगी । गणेशजी का आशीर्वाद आपके साथ है ।



कुंभ - 
दोपहर तक आपको यश और कीर्ति दोनों निश्चित रूप से मिलेंगे परंतु उसके पश्चात शायद आपकी प्रतिष्ठा को हानि पहुँच सकती है, जो आपको चिंतित करेगी । कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना ऐसी घटेगी जिसके कारण लोगों का आपके विषय में अभिप्राय बदल जाएगा । ऐसी परिस्थिति में स्वयं को सुधारे बिना छुटकारा नहीं है । जमीन या मकान की खरीदारी न करने के लिए गणेशजी कहते हैं ।




मीन - 
आज के दिन की शुरुआत आशा और उत्साहपूर्ण वातावरण से होगी । दोपहर तक आपका मूड़ अच्छा रहेगा । परंतु दोपहर बाद अचानक आप मानसिक तनाव और बोझ अनुभव करेंगे । छोटी-छोटी समस्याएँ भी आपको बड़े स्वरूप में बोझ दिखाई देंगी । मामूली-सी बात में भी आप उत्तेजीत हो सकते हैं । ऐसी निरर्थक प्रवृत्तियों में पड़े बिना कोई फलदायक प्रवृत्ति करने की गणेशजी सलाह देते हैं।




धन्यवाद्

जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ।



बुधवार, 21 अक्टूबर 2020

Wednesday horoscope

Horoscope

 Know your fate and routine today



 Aries -

 Increased dissatisfaction with the support of higher officials will result in increased responsibilities in the workplace.  It may be beneficial not to interfere in the activities of others.  Offshore outsourcing comes with great promise of cost savings.



 Lucky Direction: Former Lucky Number: 3 Lucky Color: Light Yellow





 Brish -

 Cooperation with colleagues in work is delayed.  Expected benefit from partner will be delayed.  There is a need to be patient with customers in business related tasks.  You will get financial help from your spouse.  It will be a satisfying day.  Trips may be favorable.  Expected support is available.



 Lucky Direction: South Lucky Number: 7 Lucky Color: Red




 Gemini -

 Water-related works will increase profits.  Unexpected transfers may occur.  You will get pleasant news through relatives.  The activities help with the help of friends.  You will get the required benefits in the journey.



 Lucky Direction: West Lucky Number: 8 Lucky Color: Light Blue



 Cancer -

 It is better to follow moderation with successors.  Unnecessary responsibilities may be available.  Interest in works will increase.  Minor disagreements with close ones will disappear.  Be patient.  The differences disappear.  Work advancement is available.



 Lucky Direction: Former Lucky Number: 9 Lucky Color: Orange Color




 Lion -

 You will know and meet the needs of children.  Moments of happiness are available by family members.  Focus in physical health.  The suggestions of teachers for students in higher education will also progress.  Profits can also be made through perfume.  Have a good day  Will get benefits



 Lucky Direction: South Lucky Number: 2 Lucky Color: White Color




 Virgo

 Expectations can be met if we use patience in activities related to the division of property.  Favorable conditions will be created by the brothers.  It is better not to criticize others.  Promotion related activities will benefit.  Its a day of success.



 Lucky Direction: South Lucky Number: 3 Lucky Color: Dark Yellow




 Libra -

 Healthy problems will appear from family members and disappear.  The new initiative will increase traffic.  The differences between neighborhood neighborhoods will be overcome and unity will increase.  It takes mental courage to deal with anything.  A relaxed position is created at the workplace.  There will be unity.



 Lucky Direction: West Lucky Number: 6 Lucky Color: White Color




 Brower -

 You will get to introduce and support new customers.  The arrival of new people creates an atmosphere of happiness in the family.  There will be an idea related to buying a gold item.  You will get some help as expected.  You will get a compliment through voting.  Will be a good day


 Lucky Direction: South Lucky Number: 5 Lucky Color: Light Green




 Sagittarius

 Working with new thinking can make a difference in business.  Ideas related to business investment will increase.  Physical exhaustion is caused by old memories.  Opportunities arise to fulfill the desires prevailing in the mind.  It is beneficial for high officials to think a bit and work.  It is progressive day.



 Lucky Direction: Former Lucky Number: 1 Lucky Color: Red





 Capricorn -

 A progressive position will develop in office related tasks.  The understanding and love will increase between husband and wife.  Respecting and acting on the views of others adds value.  Vehicle-related trips require attention.  The value increases.  Needs attention.



 Lucky Direction: West Lucky Number: 9 Lucky Color: Dark Red




 Aquarius -

 Expectations can be met by acting according to circumstances.  There will be opportunities for students to progress academically.  You will get fame in political and public sector.  Professional support may be provided by siblings.  Expectations will be fulfilled.



 Lucky Direction: Former Lucky Number: 4 Lucky Color: Gray Color




 Pisces

 You will get the government related assistance you were expecting for your business.  Export-import related industries will improve profit.  Will consider taking a trip to hometown.  Expected support is available.  Is a profitable day.



 Lucky Direction: South Lucky Number: 8 Lucky Color: Blue Color




 Thank you


 If you like the information, do share it.

बुधवार आज का राशिफल

राशिफल 
जानिए आज का अपना भाग्य और दिनचर्या


मेष
उच्च अधिकारियों के समर्थन से बढ़ते असंतोष के परिणामस्वरूप कार्यस्थल में जिम्मेदारियों में वृद्धि होगी । दूसरों की गतिविधियों में हस्तक्षेप न करना फायदेमंद हो सकता है । अपतटीय आउटसोर्सिंग लागत बचत के महान वादे के साथ आता है । 


भाग्यशाली दिशा : पूर्व भाग्यशाली संख्या : 3 भाग्यशाली रंग : हल्का पीला




बृष
कार्यों में सहकर्मियों से सहयोग देर से मिलता है । पार्टनर से अपेक्षित लाभ में देरी होगी । व्यवसाय से जुड़े कार्यों में ग्राहकों के साथ धैर्य रखने की जरूरत है । जीवनसाथी से आपको आर्थिक सहायता प्राप्त होगी । संतोषजनक दिन होगा । यात्राएं अनुकूल हो सकती हैं । अपेक्षित सहायता उपलब्ध है ।


 भाग्यशाली दिशा : दक्षिण भाग्यशाली संख्या : 7 भाग्यशाली रंग : लाल रंग



मिथुन
पानी से संबंधित कार्यों में लाभ बढ़ेगा । अनपेक्षित स्थानान्तरण हो सकता है । रिश्तेदारों के माध्यम से आपको सुखद समाचार मिलेगा । गतिविधियों में दोस्तों की मदद से लाभ होता है । यात्रा में अपेक्षित लाभ मिलेगा ।


 भाग्यशाली दिशा : पश्चिम भाग्यशाली संख्या : 8 भाग्यशाली रंग : हल्का नीला


कर्क - 
उत्तराधिकारियों के साथ संयम का पालन करना बेहतर है । अनावश्यक जिम्मेदारियां उपलब्ध हो सकता है । कार्यों में रुचि बढ़ेगी । करीबियों के साथ छोटी - मोटी असहमति गायब हो जाएगी । संयम रखें । मतभेद गायब हो जाते हैं । कार्य में उन्नति उपलब्ध है । 


भाग्यशाली दिशा : पूर्व भाग्यशाली संख्या : 9 भाग्यशाली रंग : नारंगी रंग



सिंह
आप बच्चों की जरूरतों को जानेंगे और पूरा करेंगे । परिवार के सदस्यों द्वारा खुशी के क्षण उपलब्ध हैं । शारीरिक स्वास्थ्य में ध्यान दें । उच्च शिक्षा में छात्रों के लिए शिक्षकों के सुझाव भी प्रगति करेंगे । इत्र के माध्यम से भी मुनाफा कमाया जा सकता है । शुभ दिन है । लाभ प्राप्त करेंगे । 


भाग्यशाली दिशा : दक्षिण भाग्यशाली संख्या : 2 भाग्यशाली रंग : सफ़ेद रंग



कन्या - 
संपत्ति के विभाजन से संबंधित गतिविधियों में धैर्य का प्रयोग करेंगे , तो अपेक्षाएं पूरी हो सकती हैं । भाईयों द्वारा अनुकूल परिस्थितियाँ निर्मित होंगी । दूसरों की आलोचना न करना ही बेहतर है । पदोन्नति से संबंधित गतिविधियों फायदा होगा । सफलता का दिन हैं । 


भाग्यशाली दिशा : दक्षिण भाग्यशाली संख्या : 3 भाग्यशाली रंग : गहरा पीला



तुला
परिवार के सदस्यों से स्वस्थ समस्या दिखाई देगी और गायब हो जाती हैं । नई पहल से यातायात बढ़ेगा । पड़ोस रघर के बीच के मतभेद दूर होंगे और एकता बढ़ेगी । किसी भी चीज से निपटने के लिए मानसिक साहस चाहिए । कार्यस्थल पर आराम की स्थिति बनती है । एकता होगी ।


 भाग्यशाली दिशा : पश्चिम भाग्यशाली संख्या : 6 भाग्यशाली रंग : सफ़ेद रंग



बृषक
आपको नए ग्राहकों का परिचय और समर्थन मिलेगा । नए लोगों के आने से परिवार में खुशी का माहौल बनता है । सोने की वस्तु खरीदने से संबंधित विचार होगा । आपको उम्मीद के मुताबिक कुछ मदद मिलेगी । आपको मतदान के माध्यम से तारीफ मिलेगी । शुभ दिन होगा । 

भाग्यशाली दिशा : दक्षिण भाग्यशाली संख्या : 5 भाग्यशाली रंग : हल्का हरा



धनु - 
नए सोच के साथ काम करने से व्यवसाय में फर्क आ सकता है । व्यावसायिक निवेश से संबंधित विचार बढ़ेंगे । शारीरिक थकावट पुरानी यादों के कारण होती है । मन में व्याप्त इच्छाओं को पूरा करने के लिए अवसर पैदा होते हैं । उच्च पदाधिकारियों के लिए थोड़ा सोचना और कार्य करना लाभदायक है । प्रगतिशील दिन है । 


भाग्यशाली दिशा : पूर्व भाग्यशाली संख्या : 1 भाग्यशाली रंग : लाल रंग




मकर - 
कार्यालय से संबंधित कार्यों में एक प्रगतिशील स्थिति विकसित होगी । पति - पत्नी के बीच समझ और प्रेम बढ़ेगा । दूसरों के विचारों का सम्मान और अभिनय करने से मूल्य बढ़ता है । वाहन से संबंधित यात्राओं पर ध्यान देने की आवश्यकता है । मान बढ़ता है । ध्यान देने की जरूरत है । 


भाग्यशाली दिशा : पश्चिम भाग्यशाली संख्या : 9 भाग्यशाली रंग : गहरा लाल



कुंभ - 
परिस्थितियों के अनुसार कार्य करके अपेक्षाओं को पूरा किया जा सकता है । छात्रों को अकादमिक रूप से प्रगति करने के अवसर पैदा होंगे । आपको राजनीतिक और सार्वजनिक क्षेत्र में प्रसिद्धि मिलेगी । भाई - बहनों द्वारा व्यावसायिक सहायता प्रदान की जा सकती है । उम्मीदें पूरी होंगी । 


भाग्यशाली दिशा : पूर्व भाग्यशाली संख्या : 4 भाग्यशाली रंग : ग्रे रंग



मीन - 
आपको सरकार से संबंधित सहायता मिलेगी जो आप अपने व्यवसाय के लिए उम्मीद कर रहे थे । निर्यात - आयात संबंधित उद्योग में लाभ में सुधार होगा । गृहनगर की यात्राएं करने की विचार करेंगे । अपेक्षित सहायता उपलब्ध है । लाभदायक दिन है । 


भाग्यशाली दिशा : दक्षिण भाग्यशाली संख्या : 8 भाग्यशाली रंग : नीला रंग



धन्यवाद्

जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ।

मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020

Soaked peanuts have many benefits

Definitely know the benefits of amazing peanut grains





 Those who are upset with stomach problem,



 Such as flatulence, acidity, digestive problems etc.




 Soaked peanuts relieve all such stomach related problems.  Soak 1 handful of it every night and wake it up in the morning.






 Some people are troubled by back and joint pain.  If you are also one of them, then consuming soaked peanuts for you can relieve this problem.





 All you have to do is to eat the soaked peanuts with some jaggery.



 Peanut is effective in improving blood circulation.



 It brings warmth in the body, which keeps blood circulation right, while keeping the heart healthy also reduces the risk of heart diseases.




 If you are troubled by cough, soaked peanuts can help you.  Use it regularly, you will get relief from cough problem gradually.




 You feel energized by consuming soaked peanuts.  It fills you with energy.



 Physical energy is maintained by its regular intake.  If you forget things, that is, you have a weak memory, then take the peanuts soaked.


 It sharpens your memory.




 Thank you


 If you like the information, definitely read the shares.

भीगी मूंगफली के फायदे बहुत हैं

जरूर जानिए भीगी मूंगफली दाने के गजब के फायदे ऐसे कई लोग हैं 




जो पेट की समस्या से परेशान रहते हैं , 


जैसे पेट फूलना , एसिडिटी , पाचन की परेशानी आदि । 



ऐसी पेट संबंधी तमाम परेशानियों से निजात दिलाती है भीगी हुई मूंगफली । इसे आप रोज रात में 1 मुट्ठी भिगोकर रखें और सुबह उठकर इसका सेवन करें । 





कुछ लोग कमर और जोड़ों के दर्द से परेशान रहते हैं । यदि आप भी उनमें से ही एक हैं , तो आपके लिए भीगी हुई मूंगफली का सेवन करना इस समस्या से छुटकारा दिला सकता है ।




 बस , आपको करना यह है कि भीगी हुई मूंगफली को थोड़े गुड़ के साथ इसे खाना है ।


 मूंगफली ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनाने में कारगर है । 


यह शरीर में गर्माहट लाती है जिससे ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है , वहीं दिल भी स्वस्थ रहता है जिससे दिल की बीमारियों का खतरा भी कम हो जा जाता है । 



अगर आप खांसी से परेशान हैं , तो आपको आराम दिला सकती है भीगी हुई मूंगफली । इसका सेवन आप नियमित रूप से करें , धीरे - धीरे खांसी की समस्या से राहत मिलेगी ।



 भीगी हुई मूंगफली के सेवन से आप खुद को एक्टिव महसूस करते हैं । यह आपको एनर्जी से भर देती है ।


 इसके नियमित सेवन से शारीरिक ऊर्जा बनी रहती है । अगर बातें भूल जाते हैं यानी कि आप याददाश्त कमजोर है तो भीगी हुई मूंगफली का सेवन जरूर करें ।

 यह आपकी याददाश्त को तेज करती है ।



धन्यवाद्

जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर पढ़ें ।

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...