रविवार, 11 अक्टूबर 2020

आमला के फायदे जानिए

सेहत और सौंदर्य के लिए अमृत है आंवला , 


जरूर जानिए ये बेहतरीन लाभ 



1 डायबिटीज के मरीजों के लिए आंवला बहुत काम की चीज है । पीड़ित व्यक्ति अगर आंवले के रस का प्रतिदिन शहद के साथ सेवन करे तो बीमारी से राहत मिलती है ।




 2 एसिडिटी की समस्या होने पर आंवला बेहद फायदेमंद होता है । आंवला का पाउडर , चीनी के साथ मिलाकर खाने या पानी में डालकर पीने से एसिडिटी से राहत मिलती है । इसके अलावा आंवले का जूस पीने से पेट की सारी समस्याओं से निजात मिलती है । 





3 पथरी की समस्या में भी आंवला कारगर उपाय साबित होता है । पथरी होने पर 40 दिन तक आंवले को सुखाकर उसका पाउडर बना लें , और उस पाउडर को प्रतिदिन मूली के रस में मिलाकर खाएं । इस प्रयोग से कुछ ही दिनों में पथरी गल जाएगी ।


 4 रक्त में हीमोग्लोबिन की कमी होने पर , प्रतिदिन आंवले के रस का सेवन करना काफी लाभप्रद होता है । यह शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण में सहायक होता है , और खून की कमी नहीं होने देता । 



5 आंखों के लिए आंवला अमृत समान है , यह आंखों की रौशनी को बढ़ाने में सहायक होता है । इसके लिए रोजाना एक चम्मच आंवला के पाउडर को शहद के साथ लेने से लाभ मिलता है और मोतियाबिंद की समस्या भी खत्म हो जाती है । 



6 बुखार से छुटकारा पाने के लिए आंवले के रस में छौंक लगाकर इसका सेवन करना चाहिए , इसके अलावा दांतों में दर्द और कैविटी होने पर आंवले के रस में थोड़ा सा कपूर मिला कर मसूड़ों पर लगाने से आराम मिलता है ।





 7 शरीर में गर्मी बढ़ जाने पर आंवल सबसे बेहतर उपाय है । आंवले के रस का सेवन या आंवले को किसी भी रूप में खाने पर यह ठंडक प्रदान करता है । हिचकी तथा उल्टी होने की पर आंवले के रस को मिश्री के साथ दिन में दो - तीन बार सेवन करने से काफी राहत मिलेगी ।


धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ।

शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020

चने के दाल के फायदे बहुत हैं

 , चने की दाल के ये  फायदे 




1 - चने की दाल आपके शरीर में आयरन की कमी को पूरा करती है और हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ाने में मदद करती है । इसमें मौजूद अमीनो एसिड शरीर की कोशिकाओं को मजबूत करने में मददगार है । 





2 - डायबिटीज पर नियंत्रण के लिए चने की दाल का सेवन बेहद फायदेमंद होता है । यह ग्लूकोज की अधिक मात्रा को अवशोषित करने में काफी मददगार है । सौंदर्य बढ़ाने के लिए चने की दाल का बेसन त्वचा पर लग लाभदायक होता है । 




3 - चने की दाल का सेवन कर आप कब्ज जैसी समस्याओं से आसानी से निजात पा सकते हैं । इतना ही नहीं , पीलिया जैसी बीमारी में चने की दाल का सेवन बहुत फायदेमंद है । 





4 - फाइबर से भरपूर चने की दाल , कोलेस्ट्रॉल को कम कर आपका वजन कम करने में भी बेहद फायदेमंद साबित होती है । यह पाचन तंत्र के लिए भी बेहद फायदेमंद है । 





5 -  चने की दाल जिंक , कैल्शियम , प्रोटीन , फोलेट आदि से भरपूर होने के कारण आपको जरूरी ऊर्जा देती है । इसके अलावा यह पेट की समस्याओं के लिए भी फायदेमंद है ।


धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ।

गुरुवार, 8 अक्टूबर 2020

प्याज के छिलके के फायदे बहुत हैं

प्याज के छिलकों में छिपे हैं सेहत और सौन्दर्य 




 1. बैड कोलेस्ट्राल कम करने में मदद करता है - इसके लिए आपको प्याज के छिलकों को पूरी रात पानी में भिगोकर रखना है और सुबह इस पानी को पीना है । इसका स्वाद आपको जरूर अच्छा नहीं लगेगा , इसलिए आप चाहें तो इसमें शहद या चीनी मिलाकर भी पी सकते हैं । रोजाना इसके सेवन से आपको कुछ दिनों में फर्क जरूर नजर आएगा है । 




2. त्वचा की एलर्जी से राहत दिलाएगा - यदि आपको त्वचा में किसी चीज से एलर्जी है तो आप ऊपर बताई गई विधि से ही प्याज के छिलकों का पानी बनाएं ( यानी कि रातभर प्याज के छिलकों को पानी में भिगोकर रखें और सुबह प्याज के छिलकों का पानी तैयार है ) अब इस पानी से रोजाना अपनी त्वचा साफ करें । 






3. बालों को बनाये खूबसूरत - आप बालों को चमकदार बनाने के लिए कई तरह के कंडीशनर इस्तेमाल करती हैं , तो अब से आप प्याज के छिलकों का पानी भी इस्तेमाल कर सकती हैं । इससे आपके बाल मुलायम और चमकदार हो जाएंगे ।





 4. चेहरे के दाग - धब्बे हटाएं - चेहरे के दाग - धब्बे से निजात पाने के लिए आप प्याज के रसयुक्त छिलके का इस्तेमाल करें । इसके लिए आप प्याज के छिलके में हल्दी मिलाकर दाग - धब्बे वाली जगह पर लगाएं । जल्द ही आपको फर्क दिखेगा । 







5. खराब गले को ठीक करें - यदि कभी आपका गला खराब हो जाए तो आप प्याज के छिलकों को गर्म पानी में उबालें फिर इस पानी को पी लें । गले से संबंधित परेशानियों में प्याज की यह अनोखी चाय बेहद लाभकारी होगी ।



धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ।

आयुर्वेदिक चाय से इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाईए

Benefits of Ayurvedic Tea )


 चलिए जानते हैं इस चाय को बनाने के लिए जरूरी सामग्री और चाय बनाने की सही विधि - 


सामग्री : तुलसी के सुखाए हुए पत्ते ( जिन्हें छाया में रखकर सुखाया गया हो ) 500 ग्राम , 

दालचीनी 50 ग्राम , 

तेजपान 100 ग्राम , 

ब्राह्मी बूटी 100 ग्राम , 

बनफशा 25 ग्राम , 

सौंफ 250 ग्राम , 

छोटी इलायची के दाने 150 ग्राम , 

लाल चन्दन 250 ग्राम और काली मिर्च 25 ग्राम ।


 विधि : 


सब पदार्थों को एक - एक करके इमाम दस्ते ( खल बत्ते ) में डालें और मोटा - मोटा कूटकर सबको मिलाकर किसी बरनी में भरकर रख लें । 


बस , तुलसी की चाय तैयार है । दो कप चाय के लिए यह ' तुलसी चाय ' का मिश्रण ( चूर्ण ) आधा छोटा चम्मच भर लेना काफी है ।


 दो कप पानी एक तपेली में डालकर गरम होने के लिए आग पर रख दें । जब पानी उबलने लगे तब तपेली नीचे उतार कर आधा छोटा चम्मच मिश्रण डालकर फौरन ढक्कन से ढंक दें । 


थोड़ी देर तक उबलने दें फिर छानकर कप में डाल लें । इस चाय में दूध नहीं डाला जाता । मीठा करना चाहें तो उबलने के लिए आग पर तपेली रखते समय ही उचित मात्रा में शकर डाल दें और गरम होने के लिए रख दें ।

धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ।

मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020

कब्ज को दूर करें घरेलू उपाय से

कब्ज का अचूक इलाज हैं  घरेलू उपाय 



1 सुबह उठने के बाद पानी में नींबू का रस और काला नमक मिलाकर पिएं । इससे पेट अच्छी तरह साफ होगा , और कब्ज की समस्या नहीं होगी ।




 2 कब्ज के लिए शहद बहुत फायदेमंद है । रात को सोने से पहले एक चम्मच शहद को एक गिलास पानी के साथ मिलाकर पिएं । इसके नियमित सेवन से कब्ज की समस्या दूर हो जाती है ।



 3 सुबह उठकर प्रतिदिन खाली पेट , 4 से 5 काजू , उतने ही मुनक्का के साथ मिलाकर खाने से भी , कब्ज की शिकायत समाप्त हो जाती है । इसके अलावा रात को सोने से पहले 6 से 7 मुनक्का खाने से भी कब्ज ठीक हो जाता है ।





 4 प्रतिदिन रात में हरड़ के चूर्ण या त्रिफला को कुनकुने पानी के साथ पिएं । इससे कब्ज दूर हेगा , साथ ही पेट में गैस बनने की समस्या से भी निजात मिलेगी ।




 5 कब्ज के लिए आप सोते समय अरंडी के तेल को हल्के गर्म दूध में मिलाकर पी सकते हैं । इससे पेट साफ होता है , और कब्ज की समस्या नहीं होती ।




 6 इसबगोल की भूसी कब्ज के लिए रामबाण इलाज है । आप इसका प्रयोग दूध या पानी के साथ , रात को सोते वक्त कर सकते हैं । इससे कब्ज की समस्या बिल्कुल समाप्त हो जाएगी । 



7 फलों में अमरूद और पपीता , कब्ज के लि बेहद फायदेमंद होते हैं । इनका सेवन किसी भी समय किया जा सकता है । इन्हें खाने से पेट की समस्याएं तो समाप्त होती ही हैं , त्वचा भी खूबसूरत बनती है ।






 8 किशमिश को कुछ देर तक पानी में गलाने के बाद , इसका सेवन करने से कब्ज की शिकायत दूर हो जाती है । इसके अलावा अंजीर को भी रातभर पानी में गलाने के बाद उसका सेवन करने से कब्ज की समस्या खत्म होती है ।



धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ।

सोमवार, 5 अक्टूबर 2020

थकान को दूर करने के घरेलू उपाय

आपको हमेशा रखेंगी थकान से दूर 



1 ) भरपूर पीएं पानी : - गर्मी के मौसम में पानी की कमी से थकान होने लगती है और आप चाहें कितना भी आराम कर लें , आपके शरीर में थकावट बरकरार रहती है । नेचुरल हाइड्रेशन काउंसिल के शोधकर्ताओं के मुताबिक , कम पानी रक्त के स्तर को कम करता है , जिससे शरीर को अधिक मेहनत करनी पड़ती है । 





2 ) मोबाइल से तौबा : - हर वक्त मोबाइल से चिपके रहने की आदत से तौबा कर लें । सोने से पहले फोन चेक करने की आदत से आपकी नींद खराब होती है क्योंकि सोने के दौरान भी आदमी की दिमाग में मोबाइल चलता रहता है । मोबाइल से निकलने वाली नीली रोशनी दिमाग के लिए खतरनाक है और यह सुस्ती पैदा करती है ।





 3 ) व्यायाम जरूरी : - व्यायाम को थकान से जोड़ना सरासर गलत है , बल्कि व्यायाम ताजगी और भरपूर नींद लाने में काफी सहायक है । यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया के एक शोध के मुताबिक , जो वयस्क हफ्ते में तीन दिन कम से कम 20 मिनट के लिए व्यायाम करते हैं । उन्हें थकान बिल्कुल भी नहीं होती है ।





 4 ) भोजन करें जल्दी : - देर रात में भोजन करने की आदत आपकी सुस्ती का कारण हो सकती है । कई लोग ऑफिस या पार्टी के चक्कर में देर रात तक खाना खाते हैं , जिससे रात में नींद में परेशानी होती है । इससे आपका पूरा दिन खराब हो सकता है । वैज्ञानिकों के मुताबिक , रात में जल्दी खाना आपको चुस्ती देता है ।







 5 ) शराब को करें मना : - कई लोगों का मानना है कि रात में शराब पीने से उन्हें अच्छी नींद आएगी । लेकिन इससे नींद खराब हो जाती है । वाशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी के एक शोध के मुताबिक , शराब का सेवन शरीर में सुस्ती पैदा करता है और रातभर आपकी नींद खुलती रहती है ।


धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ।

रविवार, 4 अक्टूबर 2020

मोटापे को कैसे दूर करें

मोटापे से परेशान हैं , तो इन 6 बातों का जरूर रखें ख्याल : 



1 प्रायः कुछ युवा भोजन करके खूब पानी पिया करते हैं । भोजन के अन्त में पानी पीना उचित नहीं , बल्कि एक - डेढ़ घण्टे बाद ही पानी पीना चाहिए । इससे पेट और कमर पर मोटापा नहीं चढ़ता , बल्कि मोटापा हो भी तो कम हो जाता है । 




2 आहार भूख से थोडा कम ही लेना चाहिए । इससे पाचन भी ठीक होता है और पेट बड़ा नहीं होता । पेट में गैस नहीं बने इसका खयाल रखना चाहिए । गैस के तनाव से तनकर पेट बड़ा होने लगता है । दोनो समय शौच के लिए अवश्य जाना चाहिए । 




3 भोजन में शाक - सब्जी , कच्चा सलाद और कच्ची हरी शाक - सब्जी की मात्रा अधिक और चपाती , चावल व आलू की मात्रा कम रखना चाहिए ।




 4 प्रातः एक गिलास ठण्डे पानी में 2 चम्मच शहद घोलकर पीने से भी कुछ दिनों में मोटापा कम होने लगता है । दुबले होने के लिए दूध और शुद्ध घी का सेवन करना बन्द न करें । वरना शरीर में कमजोरी , रूखापन , वातविकार , जोड़ों में दर्द , गैस ट्रबल आदि होने की शिकायतें पैदा होने लगेंगी । 




5 प्रातः 2-3 किलोमीटर तक घूमने के लिए जाया करें । 




6 भोजन में गेहूँ के आटे की चपाती लेना बन्द करके जौ - चने के आटे की चपाती लेना शुरू कर दें । इसका अनुपात है 10 किलो चना व 2 किलो जौ । इन्हें मिलाकर पिसवा लें और इसी आटे की चपाती खाएँ । इससे सिर्फ पेट और कमर ही नहीं सारे शरीर का मोटापा कम हो जाएगा ।




 7 सप्ताह में एक दिन उपवास या एक बार भोजन करने के नियम का पालन करना चाहिए । 
उपवास के दिन सिर्फ फल और दूध का ही सेवन करना चाहिए ।



धन्यवाद्

जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ।

इलायची के फायदे

गर्म पानी के साथ इलायची खाने से मिलेगी सेहत और सुंदरता 




1. यदि आपको कील - मुंहासे की समस्या रहती है तो आप नियमित रात को सोने से पहले गर्म पानी के साथ एक इलायची का सेवन करें । इससे आपकी त्वचा संबंधी समस्या दूर होगी । 



2. यदि आपको पेट से संबंधित समस्या है , आपका पेट ठीक नहीं रहता या आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ते है तो इन सभी समस्याओं से बचने के लिए आप इलायची का सेवन करें । इसके लिए आप सुबह खाली पेट 1 इलायची गुनगुने पानी के साथ खाएं । 





3. दिनभर की बहुत ज्यादा थकान के बाद भी अगर आपको नींद आने में परेशानी होती है तो इसका उपाय भी इलायची है । नींद नहीं आने की समस्या से निजात पाने के लिए आप रोजाना रात को सोने से पहले इलायची को गर्म पानी के साथ खाएं ।



 ऐसा करने से नींद भी आएगी और खर्राटे भी नहीं आएंगे ।



धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें।

शनिवार, 3 अक्टूबर 2020

कढ़ी पत्ता के फायदे बहुत हैं

सेहत और सौन्दर्य दोनों के लिए लाभकारी है कड़ी पत्ता , 


जानिए लाभ 1 अगर आप डाइबिटीज के रोगी हैं , तो कड़ी पत्ता अपने भोजन में शामिल करने पर आप इस समस्या से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं । 



ब्लड शुगर को नियंत्रित करने के लिए यह बेहद फायदेमंद है ।



 2 कफ होने , कफ सूख जाने या फेफड़ों में जमाव की स्थिति में कड़ी पत्ता आपके लिए बेहद मददगार साबित होगा । इसके लिए कड़ी पत्ते को पीसकर या फिर इसका पाउडर शहद के साथ सेवन करें ।



 3 आयरन और फॉलिक एसिड का एक बेहतरीन स्त्रोत कड़ी पत्ता आपके शरीर का आयरन सोखने में मदद करता है और एनीमिया जैसी सम्स्याओं से आपको बचाता है । रोजाना खालीपेट कड़ी पत्ता और खजूर खाने से लाभ होगा । 



4 किसी भी तरह के त्वचा संबंधी रोग में कड़ी पत्ता फायदेमंद है । लंबे समय से अगर आप मुहांसे या अन्य समस्याओं से परेशान हैं तो प्रतिदिन कड़ी पत्ता खाएं और इसका पेस्ट बनाकर लगाएं ।



 5 बालों को घना , काला और मजबूत बनाने के लिए आप इसका प्रयोग कर सकते हैं । इसके लिए नारियल तेल में कड़ी पत्ते को उबालकर उस तेल को बालों में लगाएं और अच्छी तरह से मालिश करें । 




6 पाचन संबंधी समस्या हो या फिर दस्त लगने पर कड़ी पत्ते को पीसकर छाछ में मिलाकर पिएं । यह पेट की गड़बड़ी को भी शांत करेगा और पेट के सभी दोषों का निवारण करने में सहायक होगा ।

धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें।

शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2020

स्वस्थ और हेल्दी रहने के 10 उपाय

हमेशा हेल्दी रहने के सदाबहार टिप्स ,



 खास आपके लिए सभी लोग स्वस्थ रहना चाहते हैं , लेकिन इसके लिए जरूरी है कि कुछ बातों पर रोजमर्रा की जिंदगी में ध्यान दिया जाए । 




1 गेहूं के आटे को छाने नहीं ।


 2 नमक का उपयोग कम से कम करें ।


 3 दोपहर व रात का खाना खाने के पहले सलाद खाएं । 


4 दिन भर में सबसे कम खाना डिनर के समय हो । 


5 भोजन को निगले नहीं , चबा - चबाकर खाएं ।


 6 एकदम ज्यादा व एकदम कम भी खाना न खाएं । 


7 सब्जियों को छिले नहीं , मामूली - सा स्क्रब करें । 



8 खाने में पीला , नारंगी व हरी सब्जियां उपयोग अवश्य करें । 



9 फास्ट फूड व पॉकेट फूड हृदय के लिए बहुत नुकसानदायक है । 




10 उम्र बढ़ने के साथ - साथ खाना भी कम कर दें।अगर आप अपने रोजमर्रा के खान - पान में ये बातें याद रखें तो निश्चित ही स्वस्थ बने रह सकते हैं ।



धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ।

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...