गुरुवार, 8 अक्टूबर 2020

प्याज के छिलके के फायदे बहुत हैं

प्याज के छिलकों में छिपे हैं सेहत और सौन्दर्य 




 1. बैड कोलेस्ट्राल कम करने में मदद करता है - इसके लिए आपको प्याज के छिलकों को पूरी रात पानी में भिगोकर रखना है और सुबह इस पानी को पीना है । इसका स्वाद आपको जरूर अच्छा नहीं लगेगा , इसलिए आप चाहें तो इसमें शहद या चीनी मिलाकर भी पी सकते हैं । रोजाना इसके सेवन से आपको कुछ दिनों में फर्क जरूर नजर आएगा है । 




2. त्वचा की एलर्जी से राहत दिलाएगा - यदि आपको त्वचा में किसी चीज से एलर्जी है तो आप ऊपर बताई गई विधि से ही प्याज के छिलकों का पानी बनाएं ( यानी कि रातभर प्याज के छिलकों को पानी में भिगोकर रखें और सुबह प्याज के छिलकों का पानी तैयार है ) अब इस पानी से रोजाना अपनी त्वचा साफ करें । 






3. बालों को बनाये खूबसूरत - आप बालों को चमकदार बनाने के लिए कई तरह के कंडीशनर इस्तेमाल करती हैं , तो अब से आप प्याज के छिलकों का पानी भी इस्तेमाल कर सकती हैं । इससे आपके बाल मुलायम और चमकदार हो जाएंगे ।





 4. चेहरे के दाग - धब्बे हटाएं - चेहरे के दाग - धब्बे से निजात पाने के लिए आप प्याज के रसयुक्त छिलके का इस्तेमाल करें । इसके लिए आप प्याज के छिलके में हल्दी मिलाकर दाग - धब्बे वाली जगह पर लगाएं । जल्द ही आपको फर्क दिखेगा । 







5. खराब गले को ठीक करें - यदि कभी आपका गला खराब हो जाए तो आप प्याज के छिलकों को गर्म पानी में उबालें फिर इस पानी को पी लें । गले से संबंधित परेशानियों में प्याज की यह अनोखी चाय बेहद लाभकारी होगी ।



धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...