मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020

बादाम के फायदे जानकर आप चौक जायेंगे

इस मौसम में जरूर खाएं सेहत भरे बादाम , 

बादाम के फायदे जानकर आप चौक जायेंगे



 1 यह बौद्धिक ऊर्जा बढ़ाने वाला , दीर्घायु बनाने वाला है । 



2 मीठे बादाम तेल के सेवन से मांसपेशियों में दर्द जैसी तकलीफ से तत्काल आराम मिलता है । 



3 बादाम तेल का प्रयोग रंगत में निखार लाता है और बेजान त्वचा को रौनक प्रदान करता है । 




4 त्वचा की खोई नमी लौटाने में भी बादाम तेल सर्वोत्तम माना गया है । 




5 शुद्ध बादाम तेल तनाव को दूर करता है । दृष्टि पैनी करता है और स्नायु के दर्द में भी राहत दिलाता है । 




6 विटामिन डी से भरपूर बादाम तेल बच्चों की हड्डियों के विकास में भी योगदान करता है । 



7 बादाम तेल से रूसी दूर होती है और बालों की साज - संभाल में भी यह कारगर है । इसमें मौजूद विटामिन तथा खनिज पदार्थ बालों को चमकदार और सेहतमंद बनाते हैं । 



8 बादाम में मूल रूप से प्रोटीन ( 16.5 प्रतिशत ) और तेल ( 41 प्रतिशत ) का मिश्रण समाया होता है । 



9 बादाम का चाहे जिस रूप में सेवन किया जाए , यह तय है कि उनमें समाए चिकित्सकीय गुणों का पूरा लाभ व्यक्ति को मिलता है ।





 10 बादाम तेल से कब्ज दूर होती है और यह शरीर को ताकतवर बनाता है । 11 यह दिल , दिमाग और देह तीनों के लिए गुणकारी है ।



धन्यवाद्

 जानकारी अच्छी लगे तो शेयर करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...