शनिवार, 17 अक्टूबर 2020

टमाटर के फायदे बहुत हैं

टमाटर के फायदे बहुत हैं


 वरदान 



1 टमाटर में भरपूर मात्रा में कैल्शियम , फास्फोरस और विटामिन सी पाया जाता है । एसिडिटी की समस्या होने पर टमाटरों की खुराक बढ़ाने से इस समस्या से निजात मिलता है ।




 2 टमाटर में काफी मात्रा में विटामिन ' ए ' पाया जाता है , जो हमारी आंखों के लिए बहुत फायदेमंद होता है ।



 3 टमाटर खाने से पाचन शक्ति बढ़ती है और गैस की समसा भी दूर होती है । 



4 डॉक्टरो के अनुसार टमाटर के नियमित सेवन से श्वास नली बिल्कुल साफ रहती है और खांसी , बलगम की शिकायत खत्म होती है । 





5 बच्चों को सूखा रोग होने पर टमाटर का रस पिलाने से फायदा होता है । साथ ही ये उनके तेजी से विकास में भी मदद करता है ।




 6 गर्भवती महिलाओं के लिए भी सुबह एक गिलास टमाटर के रस का सेवन फायदेमंद होता है । 





7 डाइबिटीज व दिल के मरिजों की सेहत के लिए टमाटर बहुत उपयोगी होता है । 




8 टमाटर का सेवन कैंसर के रोगियों को भी फायफा करता है , साथ ही ये कफ और पेट साफ करने में भी मदद करता है ।


धन्यवाद्
जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

TATA IPL 2022 csk vs kkr

CSK    VS  KKR FIRST  MATCH IPL 2022   समय  और वेन्यू  शाम को  07:30 बजे शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर  आईपीएल 2022 का पह...